HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

स्वतंत्रता दिवस समारोह व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बैठक हुई आयोजित

hadoti hulchal
पिड़ावा। स्वतंत्रता दिवस समारोह व आजादी का अमृत महोत्सव के तहत उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन उपखंड कार्यलय में किया गया। बैठक के दौरान विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक के दौरान 12 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 9:30 बजे से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिडावा के परिसर में होगा। 

व्यवस्थाओ के लिए बनाई कमेटियां

आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफलतापूर्वक मनाने के लिए कमेटियों का गठन किया गया। सामान्य व्यवस्था के लिए नगर पालिका अधिशासी अधिकारी पिडावा को इन्चार्ज बनाया गया। नगरपालिका को रा.सी.सै.स्कूल पिड़ावा मैदान की सफाई का कार्य, चूना लाईनिंग कार्य, कुर्सी सिटिंग व्यवस्था, माईक व्यवस्था का कार्य व 50 कुर्सियाँ रिजर्व में रखने, छात्र एवं छात्राओं के अलग अलग चेंजिग रूम की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। पेयजल व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम के निर्धारण एवं संचालन, मुख्य द्वारा समतलीकरण, विद्युत व्यवस्था छात्र बैठक व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, पुलिस व्यवस्था के लिए कई टीम बनाई गई। 

स्वतंत्रता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिडावा के प्रांगण में होगा आयोजिय

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण  प्रत्येक राजकीय कार्यालय भवन पर ध्वजारोहण संबंधित संस्था प्रधान द्वारा प्रात: 8 बजे तथा सामुहिक ध्वजारोहण राजकीय सीनियर सैकण्ड्ररी स्कूल पिड़ावा के मैदान पर प्रात: 9 बजे उपखण्ड़ अधिकारी द्वारा किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस बार भी प्रभात फेरी पुरानी तहसील फरिसर से इकट्ठे होकर निकाली जाएगी। प्रत्येक स्कूल के बच्चे प्रभात फेरी के बाद जनरल ध्वजारोहण से पूर्व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में एकत्रित होंगें। नगरपालिका द्वारा सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के बच्चों को मिठाई वितरण का कार्य किया जाएगा। ध्वज तैयार करने की जिम्मेदारी प्रधानाचार्य रा.सी.सै.स्कूल पिड़ावा को दी गयी। सभी विभागाध्यक्ष को अपने अपने विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिको की सूचना 13 अगस्त तक आवश्यक रूप से उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पिड़ावा में भिजवाने के निर्देश दिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ