HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का हुआ शुभारम्भ, ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता खिलाड़ियों को देगी नई ऊर्जा- प्रभारी मंत्री

hadoti hulchal

झालावाड़। खान, पेट्रोलियम एवं गोपालन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रमोद जैन भाया ने सोमवार को खानपुर तहसील के ग्राम सारोला कलां में मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस (राष्ट्रीय खेल दिवस) पर राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया। प्रभारी मंत्री ने शुभारम्भ समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की भावना के अनुरूप इस नवाचार के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जो प्रतिभाएं छुपी हुई है, वे इस प्रतियोगिता के माध्यम से अपना अच्छा प्रदर्शन करके ग्राम पंचायत, ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर भाग लेकर कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल में शारीरिक व्यायाम के साथ-साथ सामाजिक भाईचारे को बढ़ावा मिलता है, साथ ही खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। प्रभारी मंत्री भाया ने कहा कि सभी सामाजिक संगठनो, भामाशाहों, जनप्रतिनिधियों को राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाडियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने आमजन के हित में जो लोककल्याणकारी योजनाएं लागू की है, उनका लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंचाए ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके।

hadoti hulchal
hadoti hulchal

प्रभारी मंत्री ने इस दौरान खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से कबड्डी, शूटिंगबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल टीम के प्रथम विजेता को 11-11 हजार रूपए देने की घोषणा की। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य की मांग पर उन्होंने पार्श्वनाथ चौरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से ही खेल मैदान में बच्चों के लिए ओपन जिम लगवाने की घोषणा भी की। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के दौरान विभिन्न चयनित खेल कबड्डी, शूटिंगबॉल, टेनिस बॉल क्रिकेट, खो-खो, वॉलीबॉल एवं हॉकी की प्रतियोगिताएं बालक-बालिका वर्ग में कराई जाएगी। झालावाड़ जिले की 8 पंचायत समितियों की 254 ग्राम पंचायतों में 80224 खिलाड़ियों की 5287 टीमें भाग ले रही हैं।

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा

hadoti hulchal
प्रभारी मंत्री ने गत दिनों जिले में आई बाढ़ के कारण प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने तहसील खानपुर के ग्राम बुखारी व छापीहेड़ा तथा झालावाड़ शहर की खण्डिया एवं बृजनगर कॉलोनी का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए लोगों की परिवेदनाओं को सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया।

जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ली समीक्षा बैठक

hadoti hulchal
प्रभारी मंत्री ने सर्किट हाऊस झालावाड़ में लम्पी स्कीन डिजीज, बाढ़ राहत कार्य, पेयजल समस्या, मौसमी बीमारियों के रोकथाम तथा सड़क मरम्मत से संबंधित कार्यों की संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर समीक्षा की। उन्होंने सभी गोशालाओं के पशुओं सहित बेसहारा पशुओं का टीमें बनाकर वैक्सीनेशन करवाने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही पशु हाट मेलों पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को बाढ़ प्रभावित नीचली बस्तियों में राशन सामग्री के किट बंटवाने के निर्देश दिए। साथ ही जहां पेयजल सप्लाई की समस्या आ रही है, वहां टैंकर से सप्लाई करवाने, बाढ़ वाले क्षेत्रों में मेडिकल टीम भेजकर मौसमी बीमारियों की रोकथाम, सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित, जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, बीस सूत्रीय कार्यक्रम के जिला उपाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह गुर्जर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, उपखण्ड अधिकारी खानपुर श्याम सुन्दर चेतीवाल, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, मदनलाल वर्मा सहित रघुराज सिंह हाडा, सुरेश गुर्जर, शैलेन्द्र यादव, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ