HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

hadoti hulchal

झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने मंगलवार को झालावाड़ शहर के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे के दौरान जिला कलक्टर ने बृजनगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय के पीछे की कॉलोनी, खण्डिया चौराहा, राड़ी के बालाजी स्थित कच्ची बस्ती, चन्द्रभागा पुलिया झालरापाटन सहित विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर बचाव कार्य हेतु संबंधित अधिकारियों एवं रेस्क्यू टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने आमजन से समझाइश कर स्वयं तेज पानी के बहाव से बाहर आने की कोशिश नहीं करने की अपील की। 

hadoti hulchal

hadoti hulchal

जिला कलेक्टर ने कहा कि ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग को सूचित करें। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित बाहर लाने के लिए 2 एसडीआरएफ, एक एनडीआरएफ तथा एक आर्मी यूनिट को बुलाया गया है। सभी टीमों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों को पानी से बाहर निकालने के लिए निर्देशित किया गया है। विभिन्न स्थानों पर रेस्क्यू ऑपरेशन सफलता पूर्वक सम्पन्न कर लोगो को बाहर निकाल लिया गया है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी मनीषा तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह, पुलिस उपाधीक्षक नीरज शर्मा, नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त अशोक शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ