HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित

hadoti hulchal

झालावाड़। आगामी 15 अगस्त को जिला मुख्यालय पर आयोजित किए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने स्वतंत्रता दिवस को राष्ट्रीय पर्व की गरिमा के अनुसार पूरे उत्साह एवं हर्षोल्लास से मनाए जाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए। जिला स्तरीय कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउण्ड झालावाड़ में प्रातः 9 बजे आयोजित होगा जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को सलामी, राज्यपाल का संदेश पठन, पुलिस, एनसीसी, स्काउट, गाईड्स एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के प्रतिभागियों द्वारा मार्च पास्ट, शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य निष्पादित करने वालों को पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। इससे पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा शहीद निर्भय सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। जिला कलक्टर द्वारा प्रातः 8 बजे अपने निवास पर तथा प्रातः 8ः15 बजे मिनी सचिवालय पर ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने विभाग के श्रेष्ठ कर्मचारियों के नाम जिला स्तरीय समारोह में सम्मानित कराने हेतु 10 अगस्त, 2022 तक जिला कलक्टर कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।बैठक में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सायं 7ः30 से रात्रि 10 बजे तक भवानी नाट्यशाला में आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को प्रदान किए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा, सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता अनिल गर्ग, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, हंसराज मीणा, जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, नगर परिषद् झालावाड़ आयुक्त अशोक कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग, जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष दिनेश सक्सेना सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।  

hadoti hulchal

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत पर्यटन विभाग 1 से 15 अगस्त तक आयोजित करेगा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पर्यटन विभाग की ओर से 1 से 15 अगस्त, 2022 तक जिले की ऐतिहासिक स्मारकों एवं पर्यटक स्थलों पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केन्द्र एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार लोक संस्कृति एवं लोक कलाओं पर आधारित आयोजन प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य करवाए जाएंगे। इस अवसर पर जिले के गागरोन किले, राजकीय संग्रहालय, गढ़ पैलेस, सूर्य मंदिर, चन्द्रभागा मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, मिनी सचिवालय, नौलखा किला आदि स्थानो पर लोक  सांस्कृतिक  प्रस्तुतियां दी जाएंगी। वही गागरोन किले पर हुआ शहनाई वादनआजादी का अमृत महोत्सव के तहत सोमवार को पर्यटन विभाग के माध्यम से गागरोन किले पर लोक कलाकारों द्वारा शहनाई वादन एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई।

hadoti hulchal

कार्याकर्णेश्वर महादेव क्यासरा धाम पर किया रूद्राभिषेक

झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश की समृद्धि एवं खुशहाली के लिए सावन महिने के तीसरे सोमवार को देवस्थान ट्रस्ट के मन्दिर श्री कायाकर्णेश्वर महादेव क्यासरा धाम पर मन्दिर समिति के प्रधान पुजारी मोहनलाल व्यास एवं अन्य पुजारियों द्वारा पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोच्चार द्वारा रूद्राभिषेक करवाया गया। इस दौरान देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त रामसिंह, दिनेश सिंह व प्रहलाद सिंह मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ