HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत अब तक 209.67 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं

12-14 आयु वर्ग में 3.99 करोड़ से अधिक टीके की पहली खुराक लगाई गई, भारत में कोरोना के सक्रिय मामले 99,879 हैं, पिछले 24 घंटों में 11,539 नए मामले सामने आए, स्वस्थ होने की वर्तमान दर 98.59 प्रतिशत, साप्ताहिक सक्रिय मामलों की दर 3.88 प्रतिशत है

hadoti hulchal
दिल्ली। भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज आज सुबह 7 बजे तक अंतिम रिपोर्ट के अनुसार 209.67 करोड़ (2,09,67,06,895) से अधिक हो गया इस उपलब्धि को 2,79,10,768 टीकाकरण सत्रों के जरिये प्राप्त किया गया है।
12-14 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को प्रारंभ हुआ था। अब तक 3.99 करोड़ (3,99,63,095) से अधिक किशोरों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगाई गई है। समान रुप से 18-59 आयु वर्ग के लिये प्रीकॉशन खुराक भी 10 अप्रैल, 2022 को प्रारंभ की गई थी।

भारत में सक्रिय मामले आज 99,879 हैं। सक्रिय मामले, कुल पॉजिटिव मामलों के 0.23 प्रतिशत हैं।
Gov of india

नतीजतन, भारत में स्वस्थ होने की दर 98.59 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 12,783 रोगियों के ठीक होने के साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों (महामारी की शुरुआत के बाद से) की कुल संख्या बढ़कर 4,37,12,218 हो गई है।
Gov of india
बीते 24 घंटे में कोरोना के 11,539 नए मामले सामने आएं।

Gov of india

पिछले 24 घंटों में कुल 3,07,680 जांच की गई हैं। भारत ने अब तक कुल 88.24 करोड़ से अधिक (88,24,95,963) जांच की गई हैं। देश में साप्ताहिक पुष्टि वाले मामलों की दर 3.88 प्रतिशत है और दैनिक रूप से पुष्टि वाले मामलों की दर 3.75 प्रतिशत है। 
Gov of india




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ