HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

घूसखोर हल्का पटवारी व ई मित्र संचालक एसीबी के हत्थे चढ़े, तीन हजार की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया, घूसखोर हल्का पटवारी 2018 में भी हो चुका है ट्रैप

hadoti hulchal
फोटो कैप्शन- आरोपी ईमित्र संचालक व आरोपी हल्का पटवारी

पिड़ावा। पिड़ावा तहसील कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने लगातार दूसरी कार्यवाही करते हुए घूसखोर हल्का पटवारी व ई मित्र संचालक को रिश्वत की राशि लेते हुए ट्रेप किया। गत महीने पहले भी इसी कार्यालय में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने घूसखोर कानूनगो को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोचा था। एसीबी के अति पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा ने बताया कि 8 अगस्त को परिवादी ने शिकायत देने के बाद सत्यापन किया गया। शिकायत में बताया कि आरोपी राकेश कुमार मीणा हल्का पटवारी रमायदलपत तहसील पिड़ावा द्वारा परिवादी की भाभी श्यामू बाई निवासी सारंगाखेड़ा द्वारा दो-तीन माह पूर्व प्रहलाद सिंह निवासी सारंगाखेड़ा वालों से खरीदी गयी खसरा नम्बर 022/733, 303 तथा 38 कुल रकबा सवा बीघा करीब का इंतकाल दर्ज करवाने की एवज में स्वयं द्वारा परिवादी से तीन हजार रूपये रिश्वत राशि की स्वयं के लिए मांग कर तत्समय उपस्थित समीर ई-मित्र का संचालन करने वाले समीर अंसारी (प्राईवेट व्यक्ति) को रिश्वत राशि देने के लिए कहा गया। गुरुवार को 18 अगस्त को समीर अंसारी द्वारा परिवादी से अपनी समीर ई-मित्र दुकान पर तीन हजार रूपये रिश्वत राशि प्राप्त कर गिनकर अपनी पहनी हुई हल्के नीले रंग की जीन्स की पेन्ट की पिछे की बांयी जेब में रखकर रिश्वत राशि प्राप्त करने के बाद अपने मोबाईल से आरोपी हल्का पटवारी राकेश कुमार मीणा के मोबाईल पर कॉल कर रिश्वत राशि प्राप्त होने की जानकारी दी। रिश्वत राशि प्राप्त होने की जानकारी देने के तुरंत बाद ही कार्यवाही करते हुए आरोपी समीर अंसारी ई-मित्र संचालक समीर अंसारी पुत्र रईस अंसारी पार्वती कॉलोनी पिड़ावा जिला झालावाड़ को तीन हजार रूपये रिश्वत राशि उसकी ई-मित्र दुकान पर लेते हुए रंगे हाथों ओर आरोपी हल्का पटवारी राकेश कुमार मीणा पुत्र स्व रामगौपाल निवासी ग्राम खैरखेड़ा थाना घाटोली तहसील अकलेरा जिला झालावाड़ को परिवादी का पेंडिंग कार्य कराये जाने की श्श्वित की मांग करने पर गिरफ्तार किया। आपको बता दें कि आरोपी घूसखोर हल्का पटवारी राकेश मीणा दूसरी बार भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के हत्या चढ़ा है। 2018 में भी आरोपी हल्का पटवारी राकेश मीणा एसीबी के हत्थे चढ़ चुका है।  
hadoti hulchal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ