HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विद्यालयों की, बच्चों की सुरक्षा में कोताही नहीं बरतें - जिला कलक्टर

hadoti hulchal

झालावाड। छात्र-छात्राओं को लाने ले जाने के लिए विद्यालयों में प्रयुक्त बाल वाहिनियों के संचालन के संबंध में जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में बुधवार को मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने निजी विद्यालयों के संचालकों से कहा कि बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विद्यालयों की ही होती है। बच्चों की सुरक्षा बहुत ही संवेदनशील विषय है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

जिला कलक्टर ने कहा कि समस्त निजी विद्यालयों द्वारा आगामी एक माह के अन्दर अनुबंध पर लगी हुई बसों को हटाकर स्वयं की बसें लगाई जाएं। प्रत्येक निजी विद्यालय 10 दिवस के अन्दर ट्रान्सपोर्टेशन प्लान बनाकर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय संचालक परिवहन विभाग द्वारा बाल वाहिनी के संबंध में जारी गाइड लाईन को अच्छे से पढ़कर उसकी अक्षरशः पालना करें। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी बाल-वाहिनी का उपयोग विद्यालय समय के बाद पब्लिक ट्रान्सपोर्ट के लिए नहीं होना चाहिए।

जिला कलक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी को जिले में संचालित बाल-वाहिनीयों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। बाल वाहिनी का रंग सुनहरी पीला होना चाहिए तथा बस के आगे व पीछे ‘‘स्कूल बस’’ लिखा होना अनिवार्य है। साथ ही बस-वैन आदि के पीछे विद्यालय का नाम व फोन नम्बर तथा अन्दर ड्राईवर का नाम, पता इत्यादि अंकित होना चाहिए। वाहन चालक को वाहन चलाने का 5 वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है। प्रत्येक बस में परिचालक हो जिसकी जिम्मेदारी बच्चों को सुरक्षित उतारने व चढ़ाने की हो तथा चालक एवं परिचालक वर्दी में हो।

पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने विद्यालय संचालकों से कहा कि वाहन चालकों एवं परिचालकों का पुलिस वेरिफिकेशन आवश्यक रूप से करवा लें तथा वाहन चालक एवं परिचालक रिजर्व में भी रखें। साथ ही इस बात विशेष ध्यान रखें कि चालक शराब पीकर वाहन न चलाएं। बसों में जीपीएस होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि छोटे वाहन क्षमता के अनुसार ही बच्चों को वाहनों में बिठाएं। उन्होंने परिवहन विभाग एवं ट्रेफिक पुलिस को संयुक्त टीम बनाकर बाल-वाहिनीयों के निरीक्षण का कार्य करने के निर्देश दिए।

जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने परिवहन विभाग द्वारा जारी गाइड लाईन के दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, यातायात प्रभारी नीरज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हंसराज मीणा सहित विभिन्न निजी विद्यालयों के संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहे।


केम्पस प्लेसमेंट शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 27 को

झालावाड। कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता विभाग झालावाड़ की ओर से 27 जुलाई 2022 (बुधवार) को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, झालावाड़ में एक दिवसीय केम्पस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए नेट्योर टेकनिकल ट्रेनिंग फाउण्डेशन, बैंगलुरू द्वारा ट्रैनी के पदों पर भर्ती की जाएगी। आशार्थियों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर हेतु योग्यता मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स मेकेनिक ट्रेड में 2 वर्षीय आई.टी.आई. उत्तीर्ण, आयु 18 से 23 वर्ष होना चाहिए। इच्छुक आशार्थी नियत तिथि एवं स्थान पर अपने समस्त मूल दस्तावेजों एवं इनकी फोटोकॉपी, पहचान पत्र, आधार कार्ड, पते का प्रमाण तथा दो पासपोर्ट फोटो सहित पहुंच कर शिविर में सम्मिलित होंवे।

hadoti hulchal

जिला कलक्टर ने झालावाड़ शहर में सफाई व्यवस्था का किया निरीक्षण

झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा बुधवार को झालावाड़ शहर में सफाई व्यवस्था के संबंध में विभिन्न स्थानों पर औचक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने मामा-भांजा, मंगलपुरा, बड़ा बाजार, मोटर गैराज, सब्जीमण्डी, बस स्टेण्ड, जिन्दल मेडिकल चौराहे सहित अन्य स्थानों पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं नगर परिषद् आयुक्त अशोक शर्मा को शहर की सफाई व्यवस्था सुधारने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

झालावाड़ शहर में आज पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से रहेगी बाधित

झालावाड़। छापी पेयजल परियोजना की मुख्य पाईप लाईन में गेहूंखेड़ी अकलेरा के समीप मेजर लीकेज होने पर पाईप लाईन मरम्मत का कार्य चलने के कारण 21 जुलाई, 2022 को झालावाड़ शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग उपखण्ड झालरापाटन के सहायक अभियंता भानु प्रताप सिंह द्वारा दी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ