HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

खाद्य सेफ्टी एक्ट के तहत पंजीकरण शिविर सम्पन्न, पंजीकरण शिविर में 50 लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन मौके पर किये गये

hadoti hulchal
पिड़ावा। खाद्य सुरक्षा आयुक्त सुनिल कुमार शर्मा की द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान के कार्ययोजनानुसार मंगलवार को पिडावा नगर में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 50 लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन के आवेदन प्राप्त हुये। जिससे 16800 रुपये की राशि प्राप्त हुई जिसे राजकोश में जमा करवाया जावेगा। प्राप्त आवेदनों को मौके पर ही ऑनलाईन कर लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन जारी किये गये। शिविर में किराना, होटल, सब्जी विक्रेता व ठेला व्यापारियों ने अपना पंजलीकरण करवाके लाईसेन्स व रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह जादौर, नरेन्द्र सिंह राठौड, सहायक बालमुकुन्द, व्यापार मण्डल से सुनिल कासलीवाल, राजेन्द्र सिंह, निलेश चेलावत, शेलेष जैन तथा अविनाश जैन मौके पर उपस्थित थे। सभी के सहयोग से शिविर को सफल बनाने का पूरा प्रयास किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि राज्य के खाद्य सुरक्षा आयुक्त द्वारा जारी दिषा निर्देषानुसार खाद्य कारोबारीयों के लाईसेंस व रजिस्ट्रेषन के लिये षिविर लगाये जा रहे है। चिकित्सा विभाग सभी खाद्य कारोबारीयों से अपील करता है कि वे षिविर में आकर अपना लाईसेंस व रजिस्ट्रेषन करवायें। बिना खाद्य व्यापार करने पर खाद्य मानक अधिनियम के तहत सजा का प्रावधान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ