HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

पिड़ावा में ओपन जिम का हुआ शिलान्यास, शहरवासियों को निःशुल्क मिलेगी ओपन जिम की सुविधा

Hadoti Hulchal
पिड़ावा। नगर के राजकीय उच्य माध्यमिक विद्यायल के खेल मैदान परिसर में ओपन जिम का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी संतोष मीणा रहे तो विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई पाटीदार, नगर पालिका उपाध्यक्ष राजू माली, भाजपा जिला महामंत्री निर्मल शर्मा रहे। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान उपखंड अधिकारी संतोष मीणा व नगरपालिका अध्यक्ष कौशल्य बाई पाटीदार ने गेती लगाकर शिलान्यास किया। नगरपालिका कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा ने बताया कि ओपन जिम में लगाई जाने वाली मशीनों की लागत 4 लाख 50 हजार है। शहर वासियों को लगभग 8 दिनों में ओपन जिम की बिल्कुल निःशुल्क सुविधा मिलेगी। ओपन जिम खुलने का समय प्रतिदिन सुबह 6 बजे से 10 बजे तक वह शाम 6 बजे से 10 बजे तक रहेगा। इस समय अवधि में आकर प्रत्येक शहरवासी ओपन जिम का लाभ उठा सकेगा। नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई पाटीदार ने बताया की अब तक लोग खुद के फिटनेस मेंटेन रखने के लिए पैसे खर्च कर जिम का उपयोग करते थे, लेकिन अब लोग ओपेन जिम का बखूबी मुफ्त उपयोग कर सकेंगे। इस ओपन जिम में शारीरिक व्यायाम के लिए विभिन्न प्रकार के मशीन लगाई गई है। ये ओपन जिम शहर के युवा साथियों एवं खेल प्रतियों के लिए लाभदायक होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रामेश्वर पाटीदार, पार्षद भारत भूषण प्रेमी, सुधीर जैन, पीयूष जैन, आनंदपुरी, राकेश मीणा, पवन रावल, कमलेश प्रजापत, रामेश्वर गोस्वामी, पीरु माली, लखन पवार, सुनील शर्मा सहित कई उपस्थित रहे। 

ये मशीने लगेगी ओपन जिम में 

नगर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान परिसर में आगामी दिनों में शुरू होने वाले ओपन जिम में एक क्रॉस ट्रेनर, दो टाई चाई स्पिनर, तीन चेस्ट पेस, चार सीटेट पुलर, पांच सर्फ बोर्ड, छः सीटेड एंड स्टेंडिंग ट्विस्टर, सात डबल स्टेंडिंग ट्विस्टर मशीन लगेगी।

Hadoti Hulchal

सोयत व भवानीमंडी मार्ग पर लगाए स्वागत द्वार

शहर के सौंदर्यीकरण को लेकर नगर पालिका ने अब स्वागत द्वार लगाने का काम हाथ में ले लिया है। नगर के प्रवेश मार्ग पर अब स्वागत द्वार लगाए गए है। नगर पालिका की ओर से भवानी मंडी मार्ग व सोयत मार्ग पर बड़े-बड़े दो स्वागत द्वार लगाए गए। भवानीमंडी वाले स्वागत द्वार पर सुनेल, भवानीमंडी, कोटड़ी, आवर, खारपा सुसनेर आगर, डग मार्ग के संकेतक अंकित किये गए तो सोयत मार्ग पर लगे स्वागत द्वार में सोयत, झालावाड़, आगर, उज्जैन मार्ग के संकेतक अंकित किए गए। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ