HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

घायल को अस्पताल पहुचने पर मिलेगा पांच हजार का पुरूस्कार, सड़क सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाया जाएगा - जिला कलक्टर

झालावाड़। यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा को सुढृढ करने हेतु कई निर्णय लिए गए। जिला कलेक्टर ने बताया कि विभिन्न सड़कों पर निर्धारित गतिसीमा के साईन बोर्ड लगाये जायेंगे, टूटे हुए स्पीड ब्रेकर व दृष्टिबाधित करने वाली झाड़ियों के दुरूस्तीकरण का कार्य किया जाएगा, सड़क दुर्घटना के प्रमुख कारणों का विश्लेषण किया जाए ।सड़को पर विचरण करने वाले पशुओें के गले में रिफलेक्टिव काउ बैल्ट लगाने का अभियान भी चलाया जाएगा। साथ ही सभी एंबुलेंसो में जीपीएस लगाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। आमजन में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये मिनी ट्रेफिक पार्क का निर्माण जिला परिवहन कार्यालय में करवाया जाएगा। गुड सेमेरिटन पुरस्कार योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। वहीं विद्यालयों में सड़क सुरक्षा क्लबों को सक्रिय किया जाएगा। शहर के व्यस्त चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के लिए पुलिस चौकी/शेड लगावाये जाएंगे ताकि यातायात चैकिंग कार्य सुचारू रूप से चल सके। 

घायल को अस्पताल पहुचाएं, पांच हजार का पुरूस्कार पाएं

सामान्य तौर पर देखा गया है कि जब सड़क पर कोई दुर्घटना होती है तो वहां मौजूद लोग मूकदर्शक बनकर खडे रहते हैं, वहीं घायल की मदद करने के बजाय दुर्घटना का विडियो बनाना आम बात होती जा रही है। इसका कारण कुछ तो हमारी संवेदनहीनता व कुछ आम जनता में व्याप्त भय कि यदि घायल को अस्पताल पहुंचाया तो पुलिस हम से ही पूछताछ करेगी, अस्पताल का खर्च उठाना पडे़गा या कानूनी कार्यवाही में चक्कर काटने पडे़गे। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए हैं कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले को अपराधी नही माना जाएगा, व्यक्तिगत जानकारी देना तथा अस्पताल में रूकना आवश्यक नही है। मेडिकल खर्च के लिये कोई मांग नहीं की जाएगी तथा चश्मदीद गवाह या बायस्टेण्डर से एक ही बार में पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी। जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि परिवहन विभाग ने अब एक कदम आगे बढते हुये ऐसे गुड सेमेरिटन जो घायल को अस्पताल पहुंचाता है उसके लिये पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने का निर्णय किया है। यदि ऐसे किसी व्यक्ति का चयन देश के शीर्ष 10 अच्छे मददगारों मे होता है तो उसे एक लाख रुपये का अतिरिक्त पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया जाएगा। उन्होंने सभी जागरूक नागरिकों से अपील की है कि जब भी वे सड़क पर किसी घायल व्यक्ति को देखे तो उसे अस्पताल पहुचाने में सहायता करें। यदि आप उसे तुरंत अस्पताल नही पहुंचा सकते है तो कम से कम 108 नंबर पर कॉल करके एंबुलेंस बुलवाए या 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस को सूचित करें। बैठक में जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान, एसई पीडब्यूडी अनिल गर्ग, पुलिस निरीक्षक यातायात शाखा रणजीत सिह, मैनेजर एनएचआई अरूण सिह, मैनेजर रिडकोर अमित गर्ग, मैनेजर आईरेड अभिषेक विजय, अलीम बेग व अन्य हितधारक विभाग के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ