HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

ग्राम पंचायत ओड़ियाखेड़ी की गलियों में घूमे मुख्य कार्यकारी अधिकारी, गोबर के रेवड़ियां हटाने व गलियों में नाली निर्माण के दिए निर्देश

hadoti hilchal
hadoti hulchal

पिड़ावा। स्वच्छ भारत मिशन योजनांतर्गत ग्राम पंचायत को स्वच्छ व साफ सुथरा रखने के लिए ग्राम पंचायत ओडियाखेड़ी में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निधि बीटी ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओड़ियाखेड़ी पंचायत की गलियों में घूम घूम कर गांव का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी को जगह-जगह गोबर की रेवड़ियां पड़ी हुई है नज़र आई। जिस पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम विकास अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जहां जहां भी ग्रामीणों ने रेवड़ियो के ढेर लगाए हुए है उन सभी ग्रामीणों को नोटिस जारी कर रेवड़ियां हटवाई जावे। वही ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग की गलियों में नालियों का निर्माण कार्य कार्य करवाने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चौराहे पर सोखता फीट मैजिक फीट बनवाने के निर्देश दिए गए। वही ग्राम पंचायत के ग्रामीणों से ग्राम पंचायत को स्वच्छ रखने के निर्देश दिए गए। घर घर से कचरा इक्ठा करने के लिए एक ट्राइसाइकिल देने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान विकास अधिकारी संजय प्रतिहार, जिला प्रमुख प्रतिनिधि भागचंद दांगी, जिला स्वच्छता प्रबंधक मुकेश शर्मा, राजेश टांक, ब्लॉक स्वच्छता प्रबंधक किशोरीलाल नागर, कनिष्ठ तकनीकी सहायक पुष्पेंद सिंह चौहान, सरपंच प्रतिनिधि रमेश चंद्र दांगी, कनिष्ठ सहायक सोहन गांधी साथ में उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ