HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

दिगंबर जैन सन्त भूतबलि सागर महाराज का ससंध सुसनेर की और हुआ विहार

hadoti hulchal
पिड़ावा। दिगंबर जैन सन्त 108 भूतबलि सागर महाराज ससंघ ने गुरुवार को सुसनेर की और विहार किया। महाराज 26 जून रविवार को दोपहर 2 बजे भक्तों की भक्ति देखकर घोषणा करेगें की चातुर्मास किस जगह करना है। सम्भावित चातुर्मास पिड़ावा, सुसनेर, देवास में हो सकता है। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया की नगर में गत दो महा सें चतुर्थ काल के सन्त आचार्य गुरूवर विद्या सागर महाराज के शिष्य 108 भूतबलि सागर महाराज ,मूनि सागर महाराज, मोन सागर महाराज, मुक्ति सागर महाराज श्री सावरियां पारसनाथ दिगम्बर जैन बड़ा मन्दिर में ग्रीष्मकालीन धर्म देशना में श्रावक, श्राविकाओ को स्वाध्याय के माध्यम से भक्ति भाव पूर्वक, सभी का कल्याण हो, अपनी अमृत वाणी से मौक्ष मार्ग की और अग्रसर कर रहे थे। महाराज की प्रेरणा व सानिध्य में भव्यातिभव्य श्री पारसनाथ दिगम्बर जैन जुना मन्दिर नवीन जिनालय का 8 मई से 13 मई को भव्य ऐतिहासिक पंचकल्याणक महोत्सव करवाया। ऐसे चतुर्थ काल के सन्त के विहार से समाज में सुनापन आ गया है।महाराज श्री ने सभी श्रावक श्राविकाओ को मंगलमय आशीर्वाद देते हुवे कहा की सभी आपस में प्रेम से रहो और हिंसा, झुठ, चोरी, कूशिल, परिग्रह और कषाय का त्याग करते हुवे आत्मा साधना करते हुवे अपनी आत्मा का कल्याण करें।महाराज के संध विहार में श्रावकगण साथ चल रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ