HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

तीन लोक महामंडल विधान, गुरुवाणी मंथन शिविर के समापन पर जैन समाज ने निकाली भव्य शोभायात्रा

hadoti hulchal
पिड़ावा। नगर में जैन कुंदकुंद कहान ट्रस्ट के तत्वाधान में तीन लोक महामंडल विधान, गुरुवाणी मंथन शिविर एवं वेदी शिखर तथा श्रुत शोध केंद्र शिलान्यास समारोह के समापन पर सकल दिगम्बर जैन समाज ने शोभायात्रा निकाली। 7 जून से चल रहे महामंडल विधाव का मंगलवार को समापन हुआ। प्रवक्ता अध्यापक मुकेश जैन ने बताया कि पंचबाल यति जिनालय स्वाध्याय भवन खंडपुरा में 7 जुन से आयोजित हो रहे तीन लोक महामंडल विधान का समापन हुआ। कार्यक्रम में संयोजक पंडित नागेश जैन व प्रतिष्ठाचार्य पं.मनीष शास्त्री के कुशल निर्देशन में गत 7 दिनों से अभिषेक, पूजन, प्रवचन विधान की पूजन जिनेंद्र भक्ति, बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कई विद्वानों के    प्रवचनों का पूर्ण लाभ मिला। मंगलवार को अभिषेक पूजन के बाद पंडित हितेश भाई चौबटिया मुंबई, ब्रह्मचारी श्रैणक जबलपुर के प्रवचन के बाद पंचबालयति जिनालय से बैंड बाजो से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें पाठशाला के बच्चे भक्ति करते हुए, महिलाएं सिर पर मंगल कलश रख कर व पुरूष वर्ग सफेद वस्त्रों में भक्ति करते हुवे चल रहे थे। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुवे पुनः पंच बालयति जिनालय पहुंची। जहां पर भगवान पर अभिषेक व छत्र आरोहण किया गया। बुधवार को अभिषेक, पूजन के बाद विधि विधान मन्त्रोंचार के साथ भव्य वेदी शिखर तथा श्रुत शोध केन्द्र का शिलान्यास वर्धमान नगर कोटड़ी रोड़ पर होगा। उसके बाद सकल दिगम्बर जैन समाज व बाहार से पधारने वाले अतिथियो का वात्सल्य भोज का कार्यक्रम रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ