HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

तीन लोक महामंडल विधान, गुरुवाणी मंथन शिविर में बह रही भक्ति की गंगा

hadoti hulchal
hadoti hulchal

पिड़ावा। खंडपुरा स्थित स्वाध्याय भवन मंदिर में जैन कुंदकुंद कहान ट्रस्ट पिड़ावा के तत्वाधान में तीन लोक महामंडल विधान, गुरुवाणी मंथन शिविर एवं भव्य वेदी शिखर, श्रुतशोध केंद्र शिलान्यास समारोह का आयोजन दिनांक 7 जून  मंगलवार से 15 जून बुधवार तक किया जा रहा है। जैन समाज प्रवक्ता मुकेश जैन चेलावत ने बताया की पंच बालयति जिनालय स्वाध्याय भवन खंडपुरा में तीन लोक महामंडल विधान चल रहा है। इसमें जैन धर्म प्रभावना का यह महान लोकोत्तर अनुष्ठान है। जिसमें आबाल-गोपाल सभी के लिए तत्व ज्ञान का लाभ प्राप्त होगा। बाल संस्कार शिविर के माध्यम से बालकों को जिन धर्म के संस्कार के साथ साथ, सदाचार, नैतिकता के संस्कार भी प्रदान किए जा रहे है। संपूर्ण विधि विधान के कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रतिष्ठाचार्य बाल ब्रह्मचारी जतीश भाई शास्त्री के कुशल मार्गदर्शन में एवं पंडित रजनी भाई दोषी हिम्मतनगर के निर्देशन में, पंडित मनीष शास्त्री पिड़ावा, पंडित अशोक जैन उज्जैन के विधानाचार्य में चल रहा है। इस विधान में विशेष सहयोग अमोलकचंद जैन परिवार पिड़ावा प्रदान कर रहे हैं। इस अवसर पर विद्वान पण्डित हितेश भाई चौबटिया मुम्बई, ब्रम्हचारी क्षेणिक जबलपुर, पं.विराग शास्त्री जबलपुर, पं.अरहन्त प्रकाश झांझरी उज्जैन, पं.संजीव गोधा, पं.नागेश जैन पिड़ावा आदि विद्वानों का श्रावक, श्राविकाओ को पूण्य लाभ मिल रहा है । इसमें 7 जून से नित्य अभिषेक, दैनिक पूजन, प्रवचन, दोपहर 1 से 4 बजे तक विधान की पूजन और रात्रि में जिनेंद्र भक्ति, विद्वानों के प्रवचन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है13 जून को विश्व शांति यज्ञ आयोजित किया जाएगा। वही 14 जून मंगलवार को प्रातः 9 बजे भव्य शोभायात्रा उसके बाद सीमंधर भगवान पर छत्र आरोहण जय कुमार परिवार द्वारा किया जाएगा। 15 जून बुधवार को अभिषेक, पूजन के बाद भव्य वेदी शिखर तथा श्रुत शोध केंद्र शिलान्यास समारोह वर्धमान नगर कोटडी रोड पर किया जाएगा। उसके बाद सकल दिगंबर जैन समाज व बाहार से पधारने वाले अतिथियों का वात्सल्यभोज का कार्यक्रम रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ