HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने उपखण्ड कार्यालय गंगधार व उन्हैल थाने का किया निरीक्षण


झालावाड़।
जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को उपखण्ड कार्यालय गंगधार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर ने जेवीवीएनएल के सहायक अभियंता हरकेश मीना से कहा कि बिजली के ढीले तारों की वजह से कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए पटवारी, ग्राम सेवक के माध्यम से ढीले तारों के पॉईन्ट की सूची तैयार करवाएं तथा समय रहते उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्यमंत्री किसान मित्र उर्जा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विकास जैन को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में संविदा कर्मियों के अधिक से अधिक पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि संबंधित सीएचसी एवं पीएचसी पर मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधाओं, दवाईयों एवं चिकित्सा परामर्श की व्यवस्था करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पाईप लाइन मरम्मत के लिए खोदी गई सड़कों को 15 दिन के अन्दर सही करवाया जाए ताकि आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामावतार मीना, विकास अधिकारी भानुप्रकाश मोली, पुलिस उपाधीक्षक प्रेम प्रकाश, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता पी. आर. मीना सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


जिला कलक्टर ने उन्हैल थाने का किया निरीक्षण

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने शुक्रवार को उन्हैल थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक प्रेम प्रकाश एवं थानाधिकारी भंवर सिंह से उन्हैल थाना क्षेत्र की कानून व्यवस्था के संबध में चर्चा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ