HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने किया मनरेगा साइट का औचक निरीक्षण, कार्य में रूचि नहीं लेने वाले मेटों को ब्लैक लिस्ट करने के दिये निर्देश

झालावाड़। पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायत बड़बद व खाताखेड़ी में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्यों का बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीनिधि बी.टी. द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत बड़बद के ग्राम पतलोन व खेड़ी में मनरेगा श्रमिकों की उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कम पाए जाने पर विकास अधिकारी एवं मनरेगा के सहायक अभियंता को पुख्ता मॉनिटरिंग करते हुए समय-समय पर नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान कार्यस्थलों पर मस्टरोल में मिली कमियों को देखते हुए पंचायत समिति मनोहरथाना में सभी मनरेगा कार्यस्थलों पर मेट के पद पर शिक्षित महिलाओं को ही प्रशिक्षण देकर लगाए जाने के निर्देश विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा को दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि यदि श्रमिकों को कार्य की आवश्यकता नहीं हो तो मस्टरोल जारी नहीं की जाए। जिला कलक्टर ने आगामी पखवाड़े की मस्टरोल को कार्य प्रारंभ होने से दो दिन पूर्व जारी करने के निर्देश दिए ताकि संबंधित श्रमिकों को समय पर सूचित किया जा सके।  उन्होंने मस्टरोल एवं जॉब कार्ड मनरेगा कार्यस्थलों पर ही रखने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मस्टरोल में टास्क का इन्द्राज करने, श्रमिकों की उपस्थिति ऑनलाईन एनएमएमएस पोर्टल पर दर्ज करने एवं कार्यस्थलों पर छाया, पानी की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।  

श्रमिकों के लिए शुरू होगी मनरेगा पाठशाला

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति मनोहरथाना को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में लेते हुए मनरेगा के कार्यस्थलों पर आगामी पखवाड़े से सौ प्रतिशत महिला प्रशिक्षित मेटों को लगाकर मनरेगा पाठशाला शुरू करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक मनरेगा कार्यस्थल पर मेट के द्वारा श्रमिकों को करीब आधे घण्टे पढ़ाई का बेसिक ज्ञान देने के निर्देश दिए ताकि श्रमिकों को भविष्य में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर आर्थिक रूप से सक्षम बनाया जा सके।  

कार्य में रूचि नहीं लेने वाले मेटों को करें ब्लैक लिस्ट

जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को देखते हुए निरीक्षण स्थलों पर कार्यरत मेटों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश देते हुए कहा कि भविष्य में भी ब्लैक लिस्टेड मेटों को कार्य पर नहीं लगाया जाए।

इनको दिया नोटिस

पंचायत समिति मनोहरथाना के मनरेगा कार्यों में मिली कमियों को जिला कलक्टर ने गंभीरता से लेते हुए मनरेगा के सहायक अभियंता रंगलाल मीणा एवं ग्राम पंचायत बड़बद के ग्राम विकास अधिकारी मनोज मीणा को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। वहीं ग्राम ठीकरिया के सरपंच को अपना खेत अपना काम योजना की मस्टरोल अपने पास रखने के मामले को लेकर नोटिस देने के निर्देश दिए।  

इन अधिकारियों ने भी किया औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर के निर्देशानुसार बुधवार को पंचायत समिति मनोहरथाना की ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत चल रहे कार्यों का जल ग्रहण विकास एवं भूसंरक्षण के अधीक्षण अभियंता जीतमल नागर ने ग्राम पंचायत चांदपुरा भिलान व सरेड़ी, सहायक अभियंता राजेन्द्र यादव ने ग्राम पंचायत ठीकरिया व सेमलीहाट तथा सहायक अभियंता मनरेगा कृष्ण मुरारी वर्मा ने ग्राम पंचायत दांगीपुरा व समरोल में चल रहे मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

जिला कलक्टर ने की मनरेगा कार्यों की समीक्षा

जिला कलक्टर ने पंचायत समिति मनोहरथाना में बुधवार को मनरेगा के कार्यों का जिला परिषद् के अधिकारियों द्वारा कराए गए औचक निरीक्षण के प्रतिवेदन की समीक्षा की।जिला कलक्टर ने कहा कि जिन ग्राम सचिवों की कार्यप्रणाली अच्छी नहीं है और राजकीय कार्य करने में रूचि नहीं ले रहे हैं उन्हें दूसरे ब्लॉक में स्थानान्तरित किया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए जारी श्रमिकों की मस्टरोल को संबंधित लाभार्थी तक पहुंचाया जाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर पुख्ता मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में जो भी कार्य अनुमोदित किए गए हैं उन्हें प्लान में शामिल कराएं। उन्होंने पेयजल से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान विकास अधिकारी रविन्द्र शर्मा, तहसीलदार घनराज मीणा, काननूगो घनश्याम मीणा उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ