HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

एसपी के निर्देश हवा में, कोर्ट इस्तगासे के आधार पर करीब 1 महिने बाद हुआ मुकदमा दर्ज, 5 लाख की अवैध राशि मांगने व धमकाने का मामला


सीमा शर्मा 

रटलाई निवासी भूपेन्द्र कुमार माली ने 5 जनों के खिलाफ ब्लेक मेल कर 5 लाख की राशि मांगने और जानलेवा हमला करने के मामले में न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। ज्ञातव्य है कि इस मामले में पीड़ित युवक जिला पुलिस अधीक्षक तक गुहार लगाने पर दिए निर्देश के बावजूद मामला दर्ज नही हुआ था । पीड़ित ने फिर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया । अब रटलाई पुलिस ने कोर्ट से प्राप्त इस्तगासे के आधार पर प्रकरण दर्ज किया है। जिसमे पीड़ित युवक ने आरोपियों द्वारा जबरन 5 लाख रुपए मांगने तथा जानलेवा हमले के मामले में कारवाई करने की मांग की है। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक झालावाड के आदेश के बाद भी रटलाई पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नही करने के बाद हताश होकर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेट को इस्तगासा प्रस्तुत किया गया। कोर्ट के आदेश के करीब एक महिने बाद थाने में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो पाया, लेकिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही नहीं होने से पीडित परिवार में डर व भय बना हुआ है। युवक भूपेन्द्र कुमार माली ने एसीबी, पुलिस अधीक्षक, कोर्ट आदि को ज्ञापन देकर बताया कि उसके पिता जगदीश चंद माली जो वन विभाग के कर्मचारी है। जिनके खिलाफ अवैध खनन के ट्रेक्टर-ट्राली के घूस मामले में 4 मार्च 2022 को रीछवा निवासी अलाद्दीन ने ट्रेप करवाया था। ट्रेप के बाद रात में अलाद्दीन ने राजीनामा करने व एसीबी के समक्ष बयान बदलने के लिए अलाद्दीन ने फोन पर 10 लाख रूपये की मांग की बाद में 5 लाख मांगे थे। अलाद्दीन व करामत दोनों ने रीछवा में मोटर सायकिल की दुकान पर साढे चार लाख की मांग रखी। लाखों रूपये की राशि मांगने एवं रूपये नहीं देने की एवज में भूपेन्द्र व उसके परिवार को बार-बार फोन पर धमकी दी गई। वहीं इससे परिवार भयभीत व डरा हुआ है । अवैध रूप से राशि की मांग कर रहे रीछवा निवासी अलाद्दीन पुत्र अजीज खान, करामत पुत्र सुल्तान शेख, कालूसिंह पुत्र नाथूसिंह, रटलाई निवासी शकील पुत्र शफीक व एक खेरिया निवासी एक जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले में गत 20 अप्रैल को एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा, 26 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक झालावाड मोनिका सेन एवं बाद में 15 मई को झालावाड कोर्ट में इस्तगासा दिया गया था। कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पुलिस थाने में 5 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पीडित परिवार ने बताया कि इस प्रकार की घटना होने के बाद भी पुलिस कार्यवाही नही होने से कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित व परिजनों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। इस सम्बंध में थानाधिकारी राजकुमार त्योहारिया ने बताया कि में अभी छुट्टी पर हूं। एएसआई छोटूलाल ने कहा कि मुझे प्रकरण की जानकारी नहीं है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ