HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जड़ी की पगड़ी बांधे सुंदर नैनो वाला, ''एक शाम खाटूवाले के नाम'' भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

पिड़ावा श्रीश्याम मित्र मंडल के तत्वाधान में गुरुवार रात्रि को ''एक शाम खाटूवाले के नाम" बाबा खाटू श्यामजी की भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। नगर के मेला मैदान में आयोजित एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या में कलाकारों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी। भजन संध्या को लेकर बाबा श्याम की आकर्षक झांकी सजाई गई। आयोजन स्थल पर फ्लावर व रंग-बिरंगे गुब्बारों सहित कई आकर्षक सजावट की गई। भजन संध्या में मंदसौर की प्रसिद्ध भजन गायिका दोनों बहनों अनुष्का व अनुष्ठा ने मधुर व आकर्षक भजनों की प्रस्तुति दी। जिन पर महिला-पुरुष श्रोता नाचते-झूमते दिखाई दिए। पवन शर्मा ने बताया कि श्री शयम मित्रमण्डल नयापूरा पिड़ावा के तत्वावधान में एक शाम खाटूवाले के नाम भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमे बाबा की ज्योत की पूजन के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ संगीतकार निक्कू भावसार सोयतकला ओर राकेश भावसार मक्सी द्वारा गणेश वंदना से किया। उसके बाद छोटे सो कन्हैया मेरे भजन की प्रस्तुति दी गयी, मनसोर से पधारी दोनो बहनों अनुष्का ओर अनुष्ठा द्वारा बाबा के मधुर भजन बॉस की बाँसुरिया पर घणो इत्ररावे बाबा के भजन पर बाबा के भक्त झूम उठे। वही जड़ी की पगड़ी बांधे सुंदर नेनो वाला भजन पर पूरे पांडाल के भक्त झूम उठे। उसके बाद फुल ओर गुलाल के साथ फ़ाग उत्सव मनाया गया। इस दौरान ब्रज में होली रे रसिया भजन पर सबने फ़ाग उत्सव मनाया। आंनद ओर मस्ती के साथ नृत्य करते करते कार्यकम का समापन बाबा की आरती के साथ हुवा। वही बाद में बाबा के 56 भोग की प्रसादी का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुकेश सेन, अर्जुन माली, मोनू भावसार, ललित भावसार, नीरज भावसार, नवीन भावसार, देवेंद्र राणा, राजेश वर्मा, गोपाल लुहार, नितिन सोनी सहित श्रीश्याम मित्र मंडल के सदस्यों का सहयोग रहा। 


ये रहा आकर्षण का केंद्र 

एक शाम खाटूवाले के नाम भजन संध्या में बाबा श्याम की आकर्षक झांकी सहित कलाकारों ने राधा कृष्ण की झांकी ओर उनका नृत्य को भक्तो ने खूब सराहा। भजन संध्या के दौरान लगातार बाबा श्याम के जयकारों की गूंज सुनाई देती रही। भजन संध्या में महिला-पुरुषों के बैठने की अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। साथ ही पिड़ावा पुलिस ने व्यवस्था बनाने में अच्छा सहयोग किया। जो भजनों का आनन्द उठाने के लिए देर रात तक जमे रहे।

बड़ी संख्या में आये श्रद्धालु

भजन संध्या में पिड़ावा सहित आसपास एवं दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। श्रद्धालुओ में भजन संध्या का खूब आंनद लिए। पिड़ावा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रो से श्रद्धालु भजन संध्या का आनंद उठाने पहुचे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ