HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने केन्द्रीय सहकारी बैंक का किया निरीक्षण

झालावाड़। जिला कलक्टर एवं केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड झालावाड़ की प्रशासक डॉ. भारती दीक्षित द्वारा गुरूवार को केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया रायसिंह मोजावत एवं डीडीएम नाबार्ड भवानीशंकर मीणा तथा बैंक अधिकारियों से बैंक के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई एवं निर्देश प्रदान किये गये। इस दौरान जिला कलक्टर द्वारा बैंक के ऋण वितरण एवं वसूली की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने लक्ष्यों की पूर्ति करने एवं बैंक की एनपीए राशि 28.57 करोड़ की वसूली हेतु ठोस प्रयास कर वसूली करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने बताया कि बैंक को वर्ष 2021-22 में आवंटित 800 करोड़ के लक्ष्यों के विरुद्ध 684.24 करोड़ का अल्पकालीन फसली ऋण वितरण किया गया है। जिला कलक्टर द्वारा ऑनलाईन भुगतान के लिए बैंक के किसानों को एटीएम कार्ड उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये गये। साथ ही समिति द्वारा किसानों को बॉयोमेट्रिक भुगतान के समय किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी को रोकने के लिए बैंक प्रबंधन को ठोस कदम उठाने हेतु व भुगतान में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बैंक द्वारा जिले के किसानों को अधिक से अधिक सहकारिता से जोड़कर ब्याज मुक्त फसली ऋण वितरण किया जाए। साथ ही सभी ऋणी किसानों का सहकार जीवन सुरक्षा बीमा व प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाया जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
जिला कलक्टर द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत प्राप्त क्लेम की राशि शीघ्र किसानों को भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि बैंक द्वारा अमानतों में वृद्धि हेतु अधिक से अधिक प्रयास किये जाएं व बैंक को जारी अमानतों के लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ