HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

स्कूटी पाकर खिले छात्राओं के चेहरे, 45 छात्राओं को जिला कलेक्टर ने वितरण की स्कूटी

बालिकाएं पूरी मेहनत व लगन से उच्च शिक्षा ग्रहण करें- जिला कलक्टर

झालावाड़। माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान के तहत इन्दिरा प्रियदर्शनी अवार्ड तथा काली बाई भील योजना में जिले की 45 छात्राओं को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सभा भवन में स्कूटियां वितरित की गई। स्कूटी वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि शिक्षा अमीर-गरीब का अन्तर समाप्त करने का मंच है। उन्होंने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि बालिकाओं की शिक्षा में किसी प्रकार की आर्थिक रूप से कमी न हो, बालिकाएं पूरी मेहनत व लगन से उच्च शिक्षा ग्रहण करें। उन्होंने कहा कि माता-पिता एवं अभिभावक बालिकाओं को 12वीं एवं स्नातक शिक्षा ग्रहण कराने तक की न सोचें बल्कि उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण करने तथा जिसमें उनकी रूचि हो उस प्रोफेशन को चयन करने में उनका पूर्ण सहयोग करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए जो कल्याणकारी योजनाएं एवं अवसर प्रदान किए हैं उनका बालिकाएं लाभ उठाएं। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा ने कहा कि बालिकाएं दबे और डरे नहीं बल्कि आत्मविश्वास के साथ उच्च शिक्षा ग्रहण कर जीवन पथ पर आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन करें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक पुरषोत्तम महेश्वरी ने बताया कि इन्दिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार के तहत कक्षा 12वीं बोर्ड में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रत्येक संवंर्ग (सामान्य, अल्पसंख्यक, ओबीसी, एसबीसी, एससी, एसटी, दिव्यांग एवं बीपीएल) की 40 छात्राओं एवं काली बाई भील योजना के तहत सामान्य वर्ग में आर्थिक पिछडे़ परिवारों की 5 छात्राओं को स्कूटियों का वितरण किया गया है।

इन 45 छात्राओं को प्रदान की गई स्कूटियां

इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार योजना के तहत रवीना सोनगरा, अंजली कुमारी चाण्डक, राधिका मीना, कृष्णा बाई लोधा, अंजली गुर्जर, निहारिका जैन, भूरी मीना, वेदान्शी पहाड़िया, सौम्या श्रीमल, प्रियंका यादव, शुभांगी गर्ग, पूजा बैरवा, राखी मीना, कीर्ति पारेता, शिवानी गोचर, पूर्णिमा शर्मा, करीना कारपेन्टर, प्रेरणा शर्मा, सुरय्या खान, शालू चौधरी, आशा कुमारी गुर्जर, अनिता रेगर, ऋतु कुमारी मीना, काजल पार्थ, रवीना कुमारी राठौर, दिव्या गुप्ता, नेन्सी जैन, संध्या नागर, मुद्रिका गुर्जर, हर्षिता मेहर, अनामिका मीना, राधा कुमारी, तृप्ती तिवारी, मनस्वी जैन, ताहेरा, सलोनी मकवाना, वैष्णवी कायस्त, सरिता बड़िया, गुनगुन जैन, मेघा प्रजापति को तथा काली बाई भील योजना के तहत नमीता जैन, स्वाति जैन, अल्फिशा खानम, इशिका जैन व एश्वर्या पंवार को जिला कलक्टर द्वारा स्कूटी का वितरण किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिशंकर शर्मा, एडीपीसी समसा किशनलाल कोली, प्राचार्य दुर्गपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डॉ. हेमन्त शर्मा, तोपखाना राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राजेन्द्र गुप्ता, प्रहलाद नागर, सुभाष सोनी, अलीम बेग सहित अन्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पूनम रौतेला ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ