HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

स्टेट सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में झालावाड़ को मिले 4 पदक

 

जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने पदक विजेताओं को दी बधाई

झालावाड़। जोधपुर में आयोजित स्टेट सब जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 3 स्वर्ण एवं एक रजत पदक जितने वाले जिले के 4 खिलाड़ियों ने गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन से उनके कार्यालय में जाकर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके आगामी फाइट्स के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गई।जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि मयंक प्रजापति का फाइनल मुकाबला 58 किलो भार वर्ग में यश मक्कड़ जोधपुर के साथ हुआ जिसमें उन्होंने दूसरे राउंड में जीत हासिल की और राजस्थान टीम में अपनी जगह बनाई। वहीं तुषार जाट की फाइनल फाइट 60 किलो भार वर्ग में जालौर के समीर खान के साथ हुई जिसमें पहले राउंड में नॉकआउट फाइट हुई और तुषार जाट ने जिले के लिए गोल्ड मेडल हासिल किया। 64 किलो भार वर्ग में खिलाड़ी जालंधर सिंह की फाइनल फाइट जोधपुर के लक्की के साथ हुई जिसमें जालंधर सिंह ने सिर्फ 10 सेकंड में ही फाइट खत्म करके स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं 56 किलो भार वर्ग में प्रवीण कुमार का फाइनल मुकाबला भरतपुर के मोहित कुमार के साथ हुआ जिसमें प्रवीण को हार का सामना करना पड़ा एवं उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा। उन्होंने बताया कि तीनों स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से पचास-पचास हजार की प्रोत्साहन पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी। वहीं पदक विजेता खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन किया गया है। सभी पदक विजेता राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। कोच देवराज गुर्जर को ने कहा की पहली बार जिले के इतने खिलाड़ियों का राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन होने के साथ-साथ जिले का मान भी बढ़ा है। उन्होंने कहा कि आगे भी ऐसे ही खिलाड़ियों को तैयार करते रहेंगे। झालावाड़ पहुंचने पर बुधवार को खिलाड़ियों का रेलवे स्टेशन व जिला खेल संकुल में भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कपिल कुमार, सोनू प्रजापति, हरिमोहन प्रजापति, नैना लाल गुर्जर, दीदार सिंह आदि उपस्थित रहे।


पिंकाथोन के पोस्टर का जिला कलक्टर ने किया विमोचन

झालावाड़। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को जिला प्रशासन झालावाड़, आईएमए तथा साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी झालावाड़ के संयुक्त तत्वावधान में 12वीं एचटूएच हैल्थी सिटिजन हैल्थी नेशन पिंकाथोन का आयोजन राजकीय खेल संकुल से मेडिकल कॉलेज झालावाड़ तक किया जा रहा है। तीसरी पिंकाथोन के पोस्टर का विमोचन जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा गुरूवार को मिनी सचिवालय स्थित जिला कलक्टर कार्यालय कक्ष में किया गया। इस दौरान एसआरजी अधीक्षक डॉ. संजय पोरवाल, डॉ. कमलेश, साईक्लिंग वेलफेयर सोसायटी के सचिव उदयभान सिंह, सदस्य पुरषोत्तम योगी, अन्नत शर्मा, विमेन विंग्स फाउण्डेशन की अध्यक्ष पूनम रौतेला, सचिव सोनल खण्डेलवाल, लायन्स क्लब अध्यक्ष प्रीति बोहरा, इनरव्हील क्लब सचिव जया गुप्ता, उज्जवला कानोड़े आदि उपस्थित रहे।

आईएसए सदस्यों की आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

झालावाड। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित केे निर्देशानुसार जिले की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत आईएसए सदस्यों की आमुखीकरण कार्यशाला गुरूवार को हरियाली मैरिज गार्डन में जल जीवन मिशन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत आयोजित की गई। कार्यशाला में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता दीपक कुमार झा एवं परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.सी. गोयल, अधिशाषी अभियंता दिलीप कुमार शर्मा व संजीव गौतम एवं डब्ल्यू.एस.एस.ओ. के जिला कन्सलटेन्ट राजेन्द्र कुमार शर्मा व डा. विेक्रम टाक उपस्थित रहे।कार्यशाला में अधीक्षण अभियंता द्वारा जल जीवन मिशन के तहत पेयजल योजना के क्रियान्वयन, तकनीकी व सामुदायिक अंशदान आदि की जानकारी दी गई। जिले के ग्रामीण इलाकों में कार्यरत आईएसए के सदस्यों से जल जीवन मिशन से जुड़े विभिन्न गतिविधियों के सम्बन्ध में फीड बैक भी लिया गया। कार्यशाला का आयोजन सेल्फ डवलेपमेन्ट इन्स्टीट्यूट आईएसए के परियोजना समन्वयक गिरिराज चौधरी व यशवंत प्रजापति द्वारा किया गया। कार्यशाला में आईएसए के 51 सदस्यों तथा ग्रामीण व जिला स्तर के भी आईएसए के समन्वयक व डीपीएमयू के स्टाफ का भी आमुखीकरण किया गया। कार्यशाला में जल जीवन मिशन, हर घर नल से स्वच्छ जल पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान जल जीवन मिशन के प्रति जागरुक करते हुए जल जीवन मिशन के प्रति संवेदनशील बनाना, पेयजल का समुचित उपयोग, जल जीवन मिशन योजना का क्रियान्वयन, संचालन, अनुरक्षण, वीडब्ल्यूएससी के बैंक खाता खुलवाना, समुदाय को व वीडब्ल्यूएससी के सदस्यों को 10 प्रतिशत सामुदायिक अंशदान व हिस्सेदारी हेतु प्रेरित करना, समुदाय को जल जीवन मिशन के प्रति जागरुक करने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करना व आईएसए की मुख्य गतिविधियों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में मुख्य संदर्भ व्यक्ति राजेन्द्र कुमार शर्मा, डॉ. विक्रम टांक रहे। कार्यशाला में उक्त जानकारी के साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से टेलीफिल्म व जल जीवन मिशन व हर घर जल झालावाड़ जिले के समुदाय की जुबानी को भी दिखाया गया।

वाहन स्वामी ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2022 का उठाएं लाभ

झालावाड़। वाहन स्वामियों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2022 की घोषणा की गई है। जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने बताया कि योजना की अवधि 31 मार्च 2022 तक होगी। ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम के अंतर्गत मोटर वाहनों पर 31 दिसम्बर 2021 तक के बकाया कर पर ब्याज व शास्ति को 100 प्रतिशत माफ किया जायेगा एवं ई-रवन्ना के माध्यम से 31 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त ओवरलोडिंग के प्रकरणों में देय प्रशमन राशि पर 75 प्रतिशत से लेकर लगभग 90 प्रतिशत तक कि छूट दी जाएगी तथा कृषि ट्रेक्टर ट्रॉलियों पर अधिकतम 7500 रुपये प्रशमन राशि पर ई-रवन्ना चालानों का निस्तारण किया जाएगा। साथ ही बकाया राशि जमा होने पर नष्ट हो चुके वाहनों का नाशन तिथि के बाद का कर ब्याज एवं शास्ति को 100 प्रतिशत माफ किया जाएगा। जिला परिवहन अधिकारी ने समस्त ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों से अपील की है कि ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम 2022 के द्वारा प्रदत्त छूट का लाभ प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 मार्च 2022 से पूर्व कराधान एवं जिला परिवहन अधिकारी झालावाड को आवेदन प्रस्तुत कर ट्रांसपोर्ट एमनेस्टी स्कीम का लाभ उठायें। भार वाहनों के वर्ष 2022-23 के अग्रिम देय कर जमा कराने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2022 है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ