HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

कनवास थाने का एएसआई 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार नहीं करने व एफआर लगाने की एवज में मांगी थी रिश्वत

कोटा। कोटा एसीबी ने रविवार को कोटा ग्रामीण के कनवास थाना एएसआई रामरतन को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी एएसआई ने फरियादी को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार नहीं करने व मुकदमें में एफआर लगाने की एवज में मांगी थी रिश्वत राशि। एएसपी ठाकुर चन्द्रशील ने बताया कि फिरवायदी कैथून थाना क्षेत्र के खेड़ा रसूलपुर निवासी चन्द्रप्रकाश सेनी, सह परिवादी डीसीएम रोड कोटा निवासी भारत सिंह ने 23 फरवरी को लिखित शिकायत पेश की जिसमें बताया कि कोटा ग्रामीण के कनवास थाने में मेरे पिता के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। अनुसंधान अधिकारी कनवास थाने के एएसआई रामरतन झूठे मुकदमें में गिरफ्तार करने की धमकी दे रहा है तथा ढाई लाख रुपए रिश्वत मांगकर मुकदमें को बंद करने के लिए बोल रहा है। एसआई रामरतन मेरे मित्र भारत सिंह के मार्फत मुकदमें में एफआर लगाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। एसीबी ने फरियादी की शिकायत का 26 फरवरी शनिवार को सत्यापन के दौरान आरोपी रामरतन को 1 लाख रुपए नकद व 50 हजार के चेक लेकन आने के लिए कहा। एसीबी ने सत्यापन के बाद 27 फरवरी को को ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपी एएसआई रामरतन ने फरियादी से 50 हजार रुपए लेकर अपनी पेंट की जेब में रख लिए और फरियादी की ओर से दिया गया ब्लैंक चेक वापस लौटाकर 1 लाख रुपए नकद लाने को कहा। एसीबी टीम ने मौके पर ही आरोपी को डिटेन कर पेंट की जेब से 50 हजार रुपए बरामद कर कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ