पिड़ावा गुरूवार को क्षेत्र में बिगड़ी कानून व्यवस्था व जलापूर्ति को लेकर भाजपा ने एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम उमेद सिंह को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन देने के दौरान सीआई अपने ऊपर लगे आरोपो से नाराज होकर भाजपा कार्यकर्ताओ से उलझ पड़े । भाजपा ने ज्ञापन में बताया की नगर के बाज़ारो में महिलाओं के साथ घटी चेन स्नेचिंग व चोरियों के मामलों का खुलासा करवाने व चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की।वही गर्मी की दस्तक के साथ ही नगर में बाधित व गंदे पानी की जलापूर्ति को सुचारू करवाने की मांग की।इस दौरान मण्डल अध्यक्ष कमल कासलीवाल ने क्षेत्र में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग की।इससे पूर्व भाजपा ने लचर कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसडीएम कार्यालय पर जमकर नारेबाजी की। ज्ञापन देने के दौरान मण्डल महामंत्री रामेश्वर पाटीदार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष राकेश मीणा, नपा उपाध्यक्ष राजू माली,आनंद पूरी,सीताराम माली,जीवंधर कासलीवाल,प्रमोद जैन,रामगोपाल माली, पवन रावल,दिलीप शर्मा,मोहम्मद नासिर,पीरू माली,दिलीप पाटीदार,प्रदीप जैन,पीयूष जैन,कमल प्रजापत सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

0 टिप्पणियाँ