HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया

पिड़ावा  मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने इंदिरा रसोई का निरीक्षण कर खाना खाकर गुणवत्ता की जांच की। नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई व उपाध्यक्ष राजू माली व पार्षदों के साथ इंदिरा रसोई पहुची । इंद्ररा रसोई में  उन्होंने प्रतिदिन भोजन कर रहे लोगो से खाने की गुणवत्ता व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। भोजन की गुणवत्ता जांचने के लिए उपाध्यक्ष राजू माली ने थाली लगवाकर खुद भोजन किया। इन्दिरा रसोई में भी सही क्वालिटी का भोजन बनाया जा रहा है।इसी दौरान साथ आये पार्षदों ने भोजन को चखकर देखा। जिन्होंने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जताई। इंदिरा रसोई ऑपरेटर कन्हैयालाल गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को इंदिरा रसोई में उड़द दाल,आलू गोभी की सब्जी,आचार, चपाती व नाश्ते में पोहा व कचोरी बनाई गई थी।राज्य सरकार द्वारा कोई भूखा ना सोए के संकल्प के तहत संचालित इंदिरा रसोई में आम आदमी को 8 रुपये में भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है।जिसका संचालन नगर पालिका द्वारा किया जा रहा है। जिसमे खाने की गुणवत्ता व आमजन के लिए आवश्यक सुविधाओं की जांच करने के लिए अध्यक्ष व उपाध्यक्ष  ने  निरिक्षण किया।दोनों की यहां की व्यवस्थाओं पर संतुष्टि जताई।निरीक्षण में भाजपा मंडल महामंत्री रामेश्वर पाटीदार पार्षद लखन पंवार, पवन रावल,पीयूष जैन,आदित्य शर्मा, राकेश मीणा,जीवन टंडेल, रामेश्वर गोस्वामी,जीवन खटीक,हेमराज गुर्जर,उमाशंकर पाटीदार, जीवन गायरी सहित की उपस्थित रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ