HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

क्रॉस वोटिंग नही हुई तो गोटियों से होगा फैसला

पिड़ावा नगर पालिका चुनाव में मतगण के बाद से ही बेसब्री से नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के आमजन का इन्तजार 7 फ़रवरी को ख़त्म होगा । मतगण के बाद पिड़ावा नगर पर पुरे जिले की नजर तिकी हुई थी क्योकि यहा भाजपा व कांग्रेस दोनों ही पार्टी के पास 10-10 सीटे है । रविवार को भाजपा से कौशल्या बाई व कांग्रेस से सगीर अहमद खा अध्यक्ष पद के दावेदार है जिनके लिए सभी 20 पार्षद मतदान करेंगे । 

कड़ी सुरक्षा में होगा अध्यक्ष पद का चुनाव
नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के लिए सुबह साढ़े दस बजे से मतदान होगा। मतदान को लेकर कांग्रेस व भाजपा के स्थानीय नेताओ सहित शीर्ष नेताओ के साथ प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की धड़कने भी बड़ी हुई है। रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम उम्मेद सिंह ने बताया कि नगर पालिका में सुबह साढ़े दस बजे मतदान शुरू होगा । मतदान का अंतिम समय 3 बजे तक है, सभी पार्षदों के मत डाले जाने के बाद ही मतगणना होगी । जिसके बाद नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। मतगणना में दोनों प्रत्याशियों को बराबर मत मिलने पर गोटियों से अध्यक्ष का फैसला किया जाएगा। मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। मतदान से लेकर मतगणना तक नगर पालिका परिसर के आसपास का पूरा क्षेत्र बेरिगेट्स से सीज किया जाएगा। मतदान स्थल पर 80 पुलिस के जवानों की तैनाती होगी । मतदान में लगे कार्मिको व मतदान में भाग लेने वाले पार्षदों के अतिरिक्त किसी को भी प्रवेश नही दिया जाएगा। जगह जगह पुलिस बल तैनात रहेगा । भाजपा 10 में से 8 पार्षदों ने अभी तक शपथ भी नही ली है। वही कांग्रेस के सभी पार्षद शपत ले चुके है । भाजपा के बाकी पार्षदों के शपथ ग्रहण करने के बाद ही मतदान में हिस्सा ले सकेंगे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ