HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

फिर दोहराया 1982 का इतिहास, गोटियों से हुआ नगर पालिका के अध्यक्ष का फैसला


नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई
नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई
पिड़ावा रविवार को नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव हुआ । जिसमे सभी 20 पार्षदों ने मतदान किया, लेकिन मतगणना में बराबर मत मिलने पर गोटियों से जीत का फैसला हुआ । जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष का ताज भाजपा के बंधा । एक बार फिर से पिड़ावा में कमल खिला तो कांग्रेस का हाथ खाली रहा । लॉटरी में भारतीय जनता पार्टी की कोशल्या बाई अध्यक्ष निर्वाचित घोषित की गई है। निर्वाचन के बाद रिटर्निंग अधिकारी ने कोशल्या बाई से कहा आप अध्यक्ष बन गई है। जिस पर उन्होंने कहा अच्छा कहकर हर्ष जताया ।

एक बजे आये मतदान करने भाजपा पार्षद
पिड़ावा में अध्यक्ष पद के लिए मतदान के लिए सुबह से गहमा गहमी रही। दोनों दलों को बराबर स्थिति के चलते प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहा । नगर पालिका के चारो तरफ बेरिकेड्स लगाकर रास्ते जाम कर आवाजाही बन्द कर दी गई । सुबह साढ़े दस बजे अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार सगीर अहमद खा की अगुवाई में कांग्रेस के पार्षदों ने मतदान किया। जिसके बाद बहुत देर तक भाजपा के पार्षदों का इन्तजार होता रहा । लगभग एक बजे के भाजपा के सभी दस ही पार्षद मतदान करने एक साथ आये । मतदान के तुरन्त बाद ही मतगणना शुरू की गई। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी कोशल्या बाई व कांग्रेस प्रत्याशी सगीर अहमद खा को बराबर 10-10 मत मिले। जिसके बाद गोटियों से अध्यक्ष का फैसला किया गया ।जिसमें भाजपा की उम्मीदवार कोशल्या बाई को निर्वाचित घोषित किया गया। भाजपा प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह दौड़ गया। इस दौरान पूर्व उपजिला प्रमुख भागचन्द दांगी,पूर्व चैयरमेन निर्मल शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजेन्द्र जैन, हरिमोहन शर्मा, जीवंधर कासलीवाल, मण्डल अध्यक्ष कमल कासलीवाल, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष रमेश दांगी उपस्थित रहे।


उत्साह से झूम उठे कार्यकर्ता
नगर पालिका में भाजपा व कांग्रेस के रोचक मुकाबले में भाजपा ने कांग्रेस को पठकनी देकर नगर पालिका अध्यक्ष पद पर कब्जा किया । जैसे ही परिणाम भाजपा के पक्ष में आये वैसे ही भाजपा खेमे में ख़ुशी की लहर दोड़ गयी । वही सभी कार्यकर्ताओ ने स्थानीय नेताओ को कंधोह पर उठाकर खूब नारेबाजी की । उत्साह से भरे बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ ने स्टेट बैंक तिराहे पर पहुचे व एक दूसरे को बधाई दी । वही नगर में जगह जगह भाजपा की जीत पर मिठाइयां बाटकर जोरदार आतिशबाजी की । 



ऐसे हुई गोटियों की प्रक्रिया
सभी पार्षदों के मतदान के बाद मतगणना की गयी । जिसमे भजपा की कौशल्या बाई के 10 मत और कांग्रेस के सगीर अहमद खा के 10 मत आये और मुकाबला बराबर हो गया । जिसके बाद गोटिया डाली गयी । सबसे पहले प्लेन सफेद काजग को बराबर कर दो भागो में बांटा गया । दोनों पर्चियों में एक चोखूट डब्बा बनाकर उसके अंदर दोनों उमीदवारो के नाम लिखकर दोनों पर्चियों को उमीदवारो को बताये गए । दोनों के संतुष्ठ होने पर दोनों पर्चियों को समानता से बंद कर गोटिया बनाई गयी । जिनको एक पारदर्शिता डिब्बे में बंद कर उमीदवारो से हिलवाय गया । जिसके बाद दोनों उमीदवारो की सहमति पूछी गयी की वह किससे पर्ची को निकलवाना चहाते है दोनों की सहमति से एक राजकीय कर्मचारी से पर्ची को निकलवाया गया । जिसमे भाजपा की कौशल्या बाई वाली पर्ची निकली । रिटर्निग अधिकारी उमेद सिंह ने कौशल्या बाई को विजय घोषित कर प्रमाण पत्र सौपा । 



कड़ी सुरक्षा के बिच हुआ अध्यक्ष पद का चुनाव
नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पुलिस बल मुस्तैदी के साथ डटा रहा । इस दौरान सुरक्षा के लिए 150 पुलिस जवानो को मौके पर तैनात किया गया । दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे के मुकाबले को देखते हुए पुलिस पूरी तरह मुस्तेद अलर्ट रही । पालिका चुनाव में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक पिड़ावा धन्नाराम चौधरी, गंगधार डिप्टी ब्रजमोहन मीणा, अकलेरा डिप्टी श्योराज मल मीणा के साथ पिड़ावा ,रायपुर, सुनेल, बकानी, गंगधार के थानाधिकारी सहित मौजूद रहे । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ