HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

मतदान के लिए रहा उत्साह, शांतिपूर्ण रहा मतदान

83.46 प्रतिशत मतदान

पिड़ावा । पिड़ावा 28 जनवरी मतदान दिवस पर नगर पालिका चुनाव में मतदाताओ में उत्साह देखने को मिला । मतदान सम्पन होने तक 9463 मतदाताओ में से 7898 मतदाताओ ने मत्ताधिकार का उपयोग करा । सुबह 8 बजे कड़ाके की सर्दी में मतदान बहुत धीमी गति से चला । जैसे जैसे सूरज चढ़ता गया वैसे वैसे मतदान भी बढ़ता गया । 83.86 प्रतिशत मतदाताओ ने मतदान किया । सभी 21 बुथो पर प्रयाप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात रहा । पुलिस की मुस्तैदी से चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन हुए । मतदान दीवार पर बुजुर्गो ने बढ़चढ़कर मतदान किया । वार्ड 4 में 104 वर्षीय शकुरं बी मतदान करने पहुची । वही वार्ड 11 निवासी 92 वर्षीय कुसुम बाई को युवाओ ने उठाकर मतदान करवाया । युवाओ ने भी उत्साह के साथ मतदान किया । सुबह 10 बजे तक 21.89 प्रतिशत,1 बजे 57.43 प्रतिशत दोपहर 3 बजे 75.19 व मतदान समाप्ति के समय शाम 5 में तक 83.46 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे कम मतदान 10 वार्ड में हुआ व सबसे अधिक मतदान 16 वार्ड में हुआ । 

इस वार्डो में इतना हुआ मतदान

नगर पालिका चुनाव में वार्ड नं 1 में 720 में से 632 मतदाताओ ने मतदान किया। इस वार्ड 87.78 प्रतिशत मतदान हुआ । वार्ड 2 में 341 में से 314 मतदाताओ ने मतदान किया। यहाँ 92.08 प्रतिशत मतादान रहा । वार्ड 3 में 461 मतदाताओ में से 367, 79.61 प्रतिशत मतदान किया। वार्ड 4 में 469 में से 421, 89.77 प्रतिशत, वार्ड 5 में 386 में से 339, 87.82 प्रतिशत, वार्ड 6 में 467 में से 423, 90.58 प्रतिशत, वार्ड 7 में  281 में 244, 86.83 प्रतिशत, वार्ड 8 में 372 में से 322, 86.56 प्रतिशत, वार्ड 9 में 437 में से 324, 74.14 प्रतिशत, वार्ड 10 में 473 में से 316, 66.21 प्रतिशत, वार्ड 11 में 477 में से 385, 80.71 प्रतिशत, वार्ड 12 में 287 में से 232, 80.84 प्रतिशत, वार्ड 13 में 621 में से 513, 82.61 प्रतिशत, वार्ड 14 में 510 में से 412, 80.78 प्रतिशत, वार्ड 15 में 429 में से 369, 86.01 प्रतिशत, वार्ड 16 में 453 में से 419, 92.49 प्रतिशत, वार्ड 17 में 754 में से 697, 92.44 प्रतिशत, वार्ड 18 में 453 में से 384, 84.77 प्रतिशत, वार्ड 19 के बूथ संख्या 1 में 386 में से 293, 75.91  प्रतिशत, बूथ नम्बर 2 में 352 में से 236, 67.05 प्रतिशत,वार्ड नं 20 में 334 में से 256, 76.65 प्रतिशत मतदान किया गया।

बुरखा पहनकर मतदान केंद्र में गुसे युवक

नगर पालिका चुनाव में वार्ड 6 के बूथ संख्या कमरा न. 8 में आखरी समय में 2 युवक फर्जी मतदान करने के लिए बुरखा पहनकर मतदान केंद्र में पहुच गए । केंद्र पर मौजूद पोलिंग एजेंट को मतदाता पर सन्देह होने पर मतदाताओ के पेहचान करने की मांग की जिसपर आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को पेहचान करने के लिए बुलाया गया । इतना सुनते ही दोनों फर्जी मतदाता केंद्र से बहार निकल कर भाग गए । डिप्टी धन्नाराम चौधरी ने बताया की 2 युवको के बुरखा पहनकर मर्जी मतदान करने केंद्र पर आने की खबर तो सुनी है लेकिन देखा नही है । 




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ