HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

क्षेत्र की पंचायतो में सरपंचो ने सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया

पंचायतों को कोराना संक्रमण से बचाने के लिए सरपंच कर रहे हैं जी तोड़ मेहनत

झालावाड़@पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कोटड़ी में सरपंच हरिराम गोचर ने  सोडियम हाइपॉक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव किया ।   गोचर ने पंचायत के पांचों गांव के नो वर्डो में सोडियम हाइपॉक्लोराइड सॉल्यूशन का छिड़काव स्वयं के द्वारा अपने ट्रैक्टर कंप्रेशर से किया । वही सरपंच ने ग्रामीणों को बार बार हाथ धोने के लिए प्रेरित किया और सभी से लॉकडाउन के चलते घरो पर ही रहने को कहा ।  इस मौके पर उपसरपंच श्रवण सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने छिड़काव में सहयोग किया । 


पंचायत ढाबलाभोज में किया छिड़काव
पिड़ावा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढाबला भोज में सरपंच तरवरसिंह परमार ने कोरेना संक्रमण की रोकथाम हेतु गांव बांसखेड़ी, ढाबलाभोज और पिपलिया में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया। इस दौरान उप सरपंच गुमान सिंह वार्ड पंच पीरूसिंह, चन्दर सिंह, कमलसिंह, शोदान लाल, ईश्वरलाल आदि वार्ड पंच व ग्रामीणों ने सहयोग किया। सरपंच तरवरसिंह परमार ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए व इससे बचाव हेतु ग्राम पंचायत पुरी तरह सतर्क है व पंचायत में लगातार आवश्यक गतिविधिया करवा रहे है। कुछ दिन पहले पंचायत में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु नीम गिलोई, दालचीनी, मुलेठी, अदरख, हल्दी,तुलसी, कालीमिर्च,लोंग, गुड़ सहित आयुर्वेदिक विभाग की औषधियों के मिश्रण से काढ़ा तैयार कर लोगो को काढ़े का सेवन करवाया गया था। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी ग्रामीणों को मास्क लगाने व घर से बाहर न निकलने, साबुन से हाथ धोने आदि की जानकारियां निरंतर प्रदान की जारही है। पंचायत के जरूरतमन्द परिवारो को समय समय पर आवश्यक राशन सामग्री आदि का वितरण करवाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ