HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सांसद पहुचे ऋषिराज के परिवार को सांत्वना देने


झालावाड़। पिड़ावा सोमवार रात को हुए ऋषिराज हत्याकांण्ड में मृतक ऋषिराज के परिवार वालो को सांत्वना देने के लिए शुक्रवार को लगभग 12 बजे बारां-झालावाड़ सांसद दुष्यंत सिंह पिड़ावा पहुँचे । इस दौरान जिले के कई नेता भी उनके साथ पहुचे । सांसद ने मृतक ऋषि राज जिंदल के भाई रोहित जिंदल से घटनाक्रम की पूरी जानकारी ली व परिजनों को सांत्वना दी । जिसके बाद पीड़ित पक्ष के परिजनों से उनकी मांगों को सुना  । इस दौरान अधिक संख्या में लोगो की भीड़ एकत्रित हुई और सभी लोगो ने एक स्वार में सभी आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के मांग की ।
जिसके बाद सर्व हिंदू समाज, बजरंग दल, पीड़ित पक्ष सहित कई संगठनो ने सांसद दुष्यंत सिंह को ज्ञापन सौंपे । ज्ञापन में बताया गया कि सोमवार रात  ऋषिराज जिंदल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी एवं धारा 370 हटने का जश्न ग्रीन वैली रिसोर्ट के सामने सड़क पर मना रहे थे । इसी दौरान मिरपुरा निवासी इमरान अपने तीन साथियों के साथ आया और जश्न नहीं बनाने की बात करते हुए कहासुनी करने लगा और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग के दौरान इमरान में आकर ऋषिराज के सीने के पास फायर किया । जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई, लेकिन अभी भी कई अभियुक्त फरार चल रहे हैं । जिनको पुलिस नहीं पकड़ रही है । ज्ञापन में पुलिस पर आरोप लगते हुए बताया की इस मामले में पुलिस के कुछ अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है । पुलिस द्वारा मामले को शिथिल बनाया जा रहा है । वहीं ज्ञापन में कस्बे के कई लोगों के पास भारी संख्या में अवैध हथियार होने की बात कही । जिसका पता  लगाते हुए उनको जब्ती करने, इस मामले की सीबीआई जांच करवाने, वहीं इस मामले को दूसरे पुलिस अधिकारियों से जांच करवाने, और पुलिस के अधिकारियों को पिडावा थाने से हटाने की मांग की ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ