HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

अधिशाषी अधिकारी को दिया ज्ञापन, पानी जमा होने की बताई समस्या

hadoti hulchal
झालावाड़। पिड़ावा सोमवार को कस्बे के वार्ड 13 के वार्ड वासियों के द्वारा कार्यवाहक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया । ज्ञापन में बताया की नई कॉलोनी बाला द्वारी के सामने नई सड़क व नालियों का निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया था । जिसमें अनियमितता व नियम विरुद्ध तथा अपने चहेतों को फायदा पहुंचा कर कार्य किया गया था । जिसकी वार्ड वासियों ने कई बार मौखिक और लिखित में शिकायत कर चुके हैं । मगर नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया ।  वर्तमान में बरसात के कारण पूरी कॉलोनी में कीचड़ व बाला द्वारी मंदिर के सामने पानी का तालाब भरा हुआ है । पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे हजारो की तादात में मच्छर पैदा हो रहे हैं । जिससे वार्ड में बीमारी फैलने का डर बना हुआ है । गोदाम नाके चौराहे पर जो दोनों साइड नाले निकल रहे हैं । उनको भी दुकानदारों ने नालों में मिट्टी डालकर बंद कर दिए गए हैं । वही लिखित व मौखिक में नगर पालिका को शिकायत करने पर भी नाले की सफाई नहीं हुई है । नालों में भवानीमंडी चौराहे का पानी भी जिससे होकर नदी में जाता है । जो नाले बंद पड़े हैं । जिससे रोड पर पानी बहकर बस्ती में घुस रहा है । वार्ड वासियों द्वारा ज्ञापन देकर पानी की निकासी व नाले की सफाई की समस्या का समाधान अतिशीघ्र करने की मांग की ।  ज्ञापन देने के दौरान पार्षद रमेश चंद मेघवाल, चंद्रशेखर शर्मा, मोहन लाल गायरी, सुनील कुमार माली, रोहित शर्मा, हल लाल खटीक, रामबाबू रावल, रवि सावंत, मांगीलाल माली, कैलाश चंद, अजीज भाई, आबिद भाई, कन्हैया लाल आदि मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ