HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

बच्चो को पकड़ने की अफवाह का बाजार गर्म, अभिभावक ओर स्कूल संचालक चिंतित

 सौरभ जैन
झालावाड़@पिड़ावा क्षेत्र में बच्चों के पकड़ने वाले गिरोह की सक्रियता की अफवाहों का बाजार गर्म है । सोशल मीडिया के जरिए लगातार व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर बच्चों के अपहरण कर ले जाने के मेसेज दिन प्रतिदिन तेजी से फैल रहे है । जिससे लोगों में दहशत बनी हुई है । कस्बे में लगातार उड़ रही अफवाहों से अभिभावकों और बच्चो में दशहत है। पिछले कुछ दिनों से कस्बे में हर आदमी के जुबान पर एक ही बात का जिक्र हो रहा है कि बाहर के कुछ लोग बच्चो को पकड़ने(अपहरण) करने आ रहे है। इस दौरान कई बार बीच बीच मे अलग अलग स्कूलों से बच्चो के गायब होने की अफवाहें भी फेल रही है, लेकिन जब इसकी जानकारी की जाती तो बात सिर्फ अफवाह ही निकलती है। लगातार जारी अफवाहों के बीच बच्चे और उनके अभिभावक दशहत में है। ऐसी अफवाहै स्कूल जाने वाले बच्चो व उनके अभिभावकों सहित स्कूल संचालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुकी है। डर दहशत के बीच स्कूल संचालक हर बच्चे के आने जाने की पूरी खबर रख रहे है। बच्चो के परिजनों से उनको स्कूल साथ आकर छोड़ने व ले जाने के लिए सचेत कर रहे है। वही परिजन भी बच्चो को लेकर काफी चिंतित नज़र आ रहे है। बच्चो को बाहर खेलने नही जाने दे रहे है।बच्चो के अपहरण करने वाले गिरोह की सक्रियता की अफवाहों से कस्बे में डर दहशत का माहौल बना हुआ है। अफवाह फैलाने वालों पता भी नही चल रहा है। विशेषकर महिलाओ में बच्चो के गायब होने की बहुत चर्चाए हो रही है। ऐसी अफवाहों से जहां अभिभावक परेशान है। वही बच्चो के जहन पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
सीआई रामकिशन मेघवंशी ने बताया कि इस मामले के तहत आसूचना में लगा हुए जाप्ते को निर्देशित कर रखा है कि अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो तुरंत सूचित करें । पुलिसकर्मियों को दिन में भी निगरानी रखने के लिए भेजते है ।  अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है । वहीं स्कूल प्रबंधक समितियों को भी पाबन्द किया जाएगा कि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ किसी भी बच्चे को जाने नहीं दिया जाए । परिवार के व्यक्ति की पहचान करके ही बच्चे को जाने दिया जाए । किसी को भी अगर संदिग्ध व्यक्ति दिखाई देता है तो वह तुरंत पुलिस में आकर सूचित करने की अपील की गयी ।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ