HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

15 लाख से निर्मित डंपिंग याड की दीवार टूटी, घटिया निर्माण की खुली पोल

hadoti hulchal
सौरभ जैन
झालावाड़@पिड़ावा गत वर्ष नगरपालिका ने गिला व सूखा कचरा अलग अलग संग्रहण के लिए 15 लाख रुपये से डंपिंग यार्ड में निर्माण कार्य करवाया था। गत दिनों पहले शेरपुर मार्ग पर डंपिंग यार्ड के कार्य में घटिया निर्माण के चलते इसकी दीवार टूट गई। इस का निर्माण कस्बे से प्रतिदिन एकत्रित हुए गिला व सूखा कचरा अलग अलग करने के लिए बीट व 7 फिट ऊंची चार दिवारी का निर्माण करवाया था। जिसमे संवेदक ने घटिया सामग्री का उपयोग किया वहीं अधिकरियों व अभियन्ता की मिलीभगत वह लापरवाही रवैया के कारण समय-समय पर मोनिटरिंग नहीं होने से संवेदक के हौसले बुलंद हो गए वह घटिया सामग्री का उपयोग लगातार होता रहा ।  निर्माण कार्य को अभी कुछ ही महीने ही निकाला था कि घटिया निर्माण की पोल खुल गई। डंपिंग यार्ड की चारदीवारी के लिए बनाई गई दीवार गारंटी अवधि में ही टूट गई।दीवार को क्षतिग्रस्त हुए भी दो तीन दिन बीत गए लेकिन इसकी किसी ने सुध नही ली।जिससे यहां अपशिष्ठ पॉलीथिन इधर उधर उड़ रही है। गोवंश इन पॉलीथिन को खा रही है।जिससे उनकी जान की खतरा मंडरा रहा है।पास ही स्थित शेरपुर में कचरा उड़ के जा रहा है । शेरपुर के ग्रामीण उमरावसिंह, गोपालसिंह, मोडसिंह, गोपालसिंह, थानसिंह,कमलसिंह,विनोद सिंह आदि ने बताया कि कचरा उड़ कर उनके गांव में आ रहा है। जिससे गांव में दुर्गंध व बदबू फेल रही है।ग्रामीणों में संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है।गांव की गांये पॉलीथिन खा रही है।जिससे उनकी जान पर बन आई है।
सरकार ने क्षेत्र में विकास के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये।लेकिन जिम्मेदार एजेंसी व अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदारो ने घटिया निर्माण कार्य किया।जिससे गारंटी अवधि में निर्माण कार्य ध्वस्त ही रहे है। नगर पालिका कार्यवाहक कनिष्ठ अभियंता देव मित्र ने बताया की पता करते हैं संबंधित कार्य किस ठेकेदार ने किया है गारंटी अवधि होने पर संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ