HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

मानसून नजदीक होने के बावजूद नहीं हो रही नालों की सफाई

सौरभ जैन
झालावाड़@ पिड़ावा कस्बे में नगर पालिका द्वारा अभी तक बड़े-बड़े नालो की सफाई नहीं हुई । कुछ ही दिनों के बाद मानसून नजदीक होने के बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों को नाले की सफाई करने के लिए पाबंद नहीं किया गया । जिससे अभी तक नालों में काफी मात्रा में कीचड़ भरा हुआ है । सफाई को लेकर पालिका का रवैया उदासीन है शीघ्र ही मानसून पूर्व सफाई शुरू नहीं हुई तो बरसात में समस्या होगी । जिससे बड़े बड़े नालों का पानी सड़कों पर इकट्ठा होकर कीचड़ के साथ बहेगा ।
कस्बे के वार्ड 15, 14, मेला मैदान, तलाई चौक सहित कई जगह के ना लें कीचड़ से लबालब भरे हुए हैं जिनमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है । कैलाशी बाई देवी लाल लाल चंद रोटी भाई पप्पू फारुख कुरेशी आदि ने बताया कि तेज बारिश होने पर कई बार नालों में ज्यादा पानी आने पर ओवरफ्लोव होकर सड़को पर कीचड़ सहित बहने लगता है। नालों में भरे  कीचड़ से मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप है ।  कस्बे में नगर पालिका द्वारा अभी तक बड़े-बड़े नालो की सफाई नहीं हुई । कुछ ही दिनों के बाद मानसून नजदीक होने के बावजूद पालिका प्रशासन द्वारा सफाई कर्मियों को नाले की सफाई करने के लिए पाबंद नहीं किया गया । जिससे अभी तक नालों में काफी मात्रा में कीचड़ भरा हुआ है । सफाई को लेकर पालिका का रवैया उदासीन है शीघ्र ही मानसून पूर्व सफाई शुरू नहीं हुई तो बरसात में समस्या होगी । जिससे बड़े बड़े नालों का पानी सड़कों पर इकट्ठा होकर कीचड़ के साथ बहेगा । कस्बे के वार्ड 15, 14, मेला मैदान, तलाई चौक सहित कई जगह के ना लें कीचड़ से लबालब भरे हुए हैं जिनमें गंदगी का अंबार लगा हुआ है । कैलाशी बाई देवी लाल लाल चंद रोटी भाई पप्पू फारुख कुरेशी आदि ने बताया कि तेज बारिश होने पर कई बार नालों में ज्यादा पानी आने पर ओवरफ्लोव होकर सड़को पर कीचड़ सहित बहने लगता है। नालों में भरे  कीचड़ से मोहल्लों में मच्छरों का प्रकोप है ।
hadoti hulchal

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ