HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

लाखो रूपये की लागत से बने फव्वारे बने शोपीस

hadoti hulchal
लाखो रूपये की लागत से बने फव्वारे बने शोपीस 
गंदगी का लगा अम्बार , आसपास के लोगो के लिए बने परेशानी 

झालावाड़@पिड़ावा कस्बे के मुख्य चौराहों पर सौंदर्यकरण के लिए लाखों रुपयों की लागत से बनाये गए फव्वारे लापरवाही के चलते शोपीस बनकर रह गए है।इनके आसपास फेली गंदगी ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने लाखों रुपए की लागत से आजाद चौक व नयापुरा में दो फवारो का निर्माण करवाया था। लेकिन नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही व उदासीनता के चलते दोनों फव्वारे कई महीनों से बंद पड़े हैं। जिससे लोगों में आक्रोश है नगर पालिका की अनदेखी के चलते ये दोनों फव्वारे इन दिनों बदहाली का शिकार हो बने हुए हैं। नयापुरा के निवासी संतोष बाई, पंकज, नेमीचंद जैन,दीपचंद जैन, साबिर मिर्जा, सुगन बाई, दिनेश कुमार आदि ने बताया कि इन फव्वारों में बड़ी मात्रा में गंदगी जमा हो रही है । जिससे आसपास के लोगों में बीमारियों का खतरा बना हुआ है। कई बार नगरपालिका प्रशासन से इसकी शिकायत भी है लेकिन इस ओर ध्यान नही दे रहा है।प्रशासनिक लापरवाही के चलते समाज कंटको ने इन फव्वारों को अपना अड्डा बना लिया है।फव्वरो के बीच मे ही शराब की खाली बोतले पड़ी हुई है।सफाई के अभाव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। यहां जमा गंदगी से आस पास रहने वाले लोगो को बिमारिय का डर सता रहा । पालिका ने हज़ारों रुपये खर्च कर इसकी मरम्मत करवाई लेकिन मरम्मत की रकम फ़ुज़ूल खर्ची ही साबित हुए।ऐसे में आमजन को सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए बनाए गए फव्वारे आमजन के लिए दुविधा बन कर रह गए हैं। 

hadoti hulchal
महीनो से अधिशासी अधिकारी व कनिष्ठ अभियंता के पद रिक्त 
कस्बे की नगर पालिका में कई महीनों से सा अधिशासी अधिकारिय वाह कनिष्ठ अभियंता का पद व्यक्ति चल रहा है जिससे भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान समय में अधिशासी अधिकारी का चार्ज कार्यवाहक उपखंड अधिकारी लक्ष्मण प्रजापत के पास है । लोगों का कहना है कि जब भी पालिका जाते हैं वहां अधिकारी नहीं होने से काम अटक जाते हैं जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ता है । वही काम कराने के लिए बार-बार पालिका जाकर देखना पड़ता है कि अधिकारी है कि नहीं । 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ