HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

मिलावट के सन्देह पर 390 लीटर मूंगफली का तेल किया सीज , मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण किया



हाड़ौती हलचल न्यूज़ डिजिटल नेटवर्क

झालावाड़। जिले के डग में आगामी दीपावली त्यौहार को देखते हुए आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण राजस्थान सरकार के आदेश पर अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉजी एम सैयद के निर्देशन मैं सघन नमूनीकरण व निरीक्षण अभियान चलाया। जिसके अंतर्गत विभिन्न खाद्य कारोबारकर्ताओ के लगभग एक दर्जन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण करते हुए, मावा एवं मावे से बनी हुई मिठाइयों के तथा घी व तेल के छह नमूने लिए तथा मेसर्स आदिनाथ ट्रेडर्स पुराना बस स्टैंड डग के गोदाम पर रखें मूंगफली का तेल विहान पोस्टमैन ब्रांड 15-15 किलोग्राम के, 26 टिन कुल 390 लीटर में मिलावट का संदेह देखते हुए नमूना लेकर शेष बचे हुए सभी 26 टिन को सीज़ किया। साथ ही उक्त प्रतिष्ठान से एक घी का नमूना भी लिया। सभी नमूने खाद्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाए जा रहे हैं। जहां से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। खाद्य सुरक्षा दल ने मिठाई विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का सघन निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ताज एवं स्वास्थ्य कर मिठाई बेचने के निर्देश प्रदान किया तथा सभी मिठाइयों पर एक्सपायरी डेट लगाने की हेतु पाबंद किया। पत्र की प्रति प्रदर्शित करने के एवं साफ सफाई रखते हुए खाद्य पदार्थों का निर्माण कर विक्रय करने के निर्देश दिए दाल मेंब खाद सुरक्षा अधिकारी गोविंद गुर्जर, अरुण सक्सेना, सहायक बालमुकुंद मौजूद थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ