पिडावा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदा गजा के आंगनबाड़ी केंद्र में राजस्थान के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए राजस्थान सरकार का अभिनव प्रयास मुख्यमंत्री चिंरजीवी ममता एक्सप्रेस के तहत स्वास्थ्य कैंप आयोजित किया गया। कैम्प के दौरान ग्रामीणों को परामर्श दिया गया। इस दौरान हरनावदा गजा जीएनएम अंकित जैन, रेहान खान,विजय शर्मा द्वारा मरीजों की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की गई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक सुरेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार जैन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लाडू जैन व सहायिका उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ