HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने किया उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण, राशन वितरण नहीं करने पर दुकान का लाइसेन्स निलम्बित किया

hadoti hulchal
झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बुधवार को नया गांव स्थित वार्ड संख्या 1 की उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने दुकानदार से पोस मशीन के माध्यम से राशन वितरण संबधी सम्पूर्ण प्रक्रिया की जानकारी ली और मौके पर ही एक उपभोक्ता को राशन वितरण करवाया। इस दौरान उन्होंने दुकान के स्टॉक रजिस्टर की जांच भी की। जिला कलक्टर ने रसद अधिकारी जितेन्द्र कुमार को नियमित रूप से जिले की उचित मूल्य दुकानों के निरीक्षण करने के निर्देश प्रदान किए

hadoti hulchal

तीन माह से राशन वितरण नहीं करने पर लाइसेन्स निलम्बित

जिला कलक्टर द्वारा उचित मूल्य दुकान के निरीक्षण के समय वार्ड 04 झालावाड़ की महिलाओं द्वारा उचित मूल्य दुकानदार लोकेश कुमार द्वारा पिछले तीन माह से राशन वितरण नहीं करने की शिकायत पर जिला रसद अधिकारी को उक्त प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए संबंधित उचित मूल्य दुकानदार की दुकान का लाईसेन्स निलम्बित करने के निर्देश प्रदान किए। जिला कलक्टर के निर्देशानुसार जिला रसद अधिकारी ने पॉस मशीन कोड़ 1900 के विरूद्ध अनियमितताएं पाए जाने पर राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक वस्तुएं (वितरण का विनियमन) आदेश 1976 के क्लॉज 8 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए उचित मूल्य दुकानदार लोकेश कुमार को जारी प्राधिकार-पत्र तुरन्त प्रभाव से अग्रिम आदेश तक निलम्बित कर दिया गया है। इस क्रम में उक्त दुकान का अस्थाई तौर पर अटेचमेन्ट उचित मूल्य दुकानदार मगनलाल वार्ड संख्या 1-। तहसील झालरापाटन पॉस मशीन कोड 1823 के साथ किया गया है। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी उपस्थित रही।

hadoti hulchal

जिला कलक्टर ने किया कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण

झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित द्वारा बुधवार को जिले के किसानों को कृषि के क्षेत्र में बेहतर प्रशिक्षण एवं संसाधनों की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करवाने के उद्देश्य से कृषि विज्ञान केन्द्र का भ्रमण किया। जिला कलक्टर ने कहा कि झालावाड़ में कई प्रगतिशील किसान है। जिन्होंने कृषि के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करके जिले का नाम उच्च स्तर तक बढ़ाया है। इसी प्रकार जिले के अन्य किसानों को भी कृषि की तकनीकी जानकारी से अवगत कराने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही भ्रमण के दौरान जिला कलक्टर ने लेमन घांस के प्रसंस्करण के माध्यम से लेमन टी व अन्य उत्पाद तैयार कर इसे मूल्यवान बनाने, आँवले के मूल्य संवर्धन व प्रसंस्करण द्वारा विभिन्न उत्पाद जैसे मुरब्बा, अचार, कैण्डी, ज्यूस आदि बनाकर किसानों के बीच प्रचार-प्रसार कर उनकी आमदनी बढ़ाने को कहा। उन्होंने राजीविका के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को भी लेमन टी एवं मुरब्बा बनाने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान कर स्वरोजगार प्रारंभ कर आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए। जिला कलक्टर ने कृषि से संबंधित विशेष बुलेटिन बनाकर प्रत्येक शुक्रवार को जिला प्रशासन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डलवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए ताकि किसानों, किसान समुदायों एवं किसान उत्पादक संघटनों को कृषि से संबंधित उचित जानकारी मिल सके और कृषि वैज्ञानिकों द्वारा विकसित की गई नई कृषि तकनीकों के सहयोग से किसान आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बन सके। जिला कलक्टर ने केन्द्र पर संचालित इकाईयां यथा बीज उत्पादन इकाई, शेडनेट हाऊस, नर्सरी इकाई, पॉलीहाऊस, न्यूट्री गार्डन, म्यूजियम गैलरी, दलहन बीज केन्द्र, वर्मीकम्पोस्ट, प्रशिक्षण कक्ष, मातृ फल वृक्ष बगीचा, नेपियर घास इकाई, फार्म पोण्ड, जैविक एवं प्राकृतिक प्रक्षेत्र आदि का अवलोकन किया। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केन्द्र, झालावाड़ के प्रसार शिक्षा वैज्ञानिक डॉ. मोहम्मद युनुस, वरिष्ठ अनुसंधान अध्येता दिनेश कुमार चौधरी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ