HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

सड़को पर लगातार पानी जमा होने से परेशान होकर व्यापार संघ ने नाला निर्माण की मांग को लेकर ज्ञापन सोंपा

पिड़ावा। नगर में लंबे समय से बरसाती पानी की निकासी की समस्या होने के चलते नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही जगह-जगह पानी जमा होने के चलते व्यापारियों को भी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते सोमवार को व्यापार संघ पिड़ावा ने एसडीएम कार्यलय, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को नाला निर्माण करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया। 

hadoti hulchal

ज्ञापन में व्यापार संघ ने बताया कि ईदगाह मस्जिद से पावर हाउस तक की सड़क भवानीमंडी से झालावाड़ सड़क मार्ग से जुड़ी हुई है। यह सड़क पिड़ावा नगर की मुख्य सड़क है। इस सड़क पर नगर के अधिकतर व्यापारियों की दुकान व गोदाम बने हुए हैं। इस सड़क के दोनों और नाला नहीं होने के चलते बरसात के दिनों में दुकानों व गोदामों में पानी भरने से व्यापारियों को आए दिन नुकसान हो रहा है। जिसके चलते व्यापारियों को आर्थिक परेशानियां भी उठानी पड़ रही है। व्यापार संघ पिड़ावा ने जल्द से जल्द ईदगाह से पावर हाउस तक नाला निर्माण करवाने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान अनिल जैन, सिद्धार्थ जैन, जितेंद्र कुमार जैन, गिरीश जैन, बाबूलाल, सुनील, रामलाल, जगदीश, प्रहलाद, नफीस, अक्षय, रियाज अहमद सहित कई व्यापारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ