HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला कलक्टर ने किया हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ

hadoti hulchal

झालावाड़ । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र झालावाड़ द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत जिले के ग्रामीण अंचल के हर घर में तिरंगा फहराया जाने के उद्देश्य से बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के नेतृत्व में हर घर तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया। जिला युवा अधिकारी दीर्घा राजावत ने बताया कि जिले के युवा क्लबों के माध्यम से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा फहराने के लिए उक्त घरों में संपर्क किया जा रहा है। प्रत्येक युवा क्लब द्वारा अपने ग्राम अथवा निकटवर्ती ग्रामों के सभी घरों अथवा कम से कम 200 घरों में संपर्क कर तिरंगा फहराने का आग्रह किया जाएगा। साथ ही युवा मंडल विकास अभियान के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक द्वारा सभी ब्लॉक के गांव-गांव में नए युथ क्लब का गठन, स्वतंत्रता सेनानियों की कहानियों का संग्रहण, पौधारोपण आदि गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों द्वारा टेरिस गार्डन में प्लास्टिक संग्रहण कर 1 से 15 अगस्त तक स्वच्छता पखवाड़ा भी चलाया जा रहा है। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छता शपथ, स्वच्छता रैली, प्लास्टिक वेस्ट कलेक्शन, पौधारोपण आदि गतिविधियां अगस्त माह में आयोजित की जानी है। इस दौरान लेखा एवं कार्यक्रम सहायक हरीवल्लभ रैगर, एमटीएस नरेंद्र शर्मा, एन वाई वी अक्षय, अमन, रविंद्र, सांवरिया, रामबाबू, भारत मीणा, सुनीता बाई सहित अन्य उपस्थित रहे।

13 से 15 अगस्त तक हर-घर फहराएं तिरंगा

झालावाड़। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रत्येक घर सहित समस्त निजी व सरकारी संस्थानों तथा कार्यालयों एवं विद्यालयों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के लिए सभी संभागीय आयुक्त को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बताया कि आमजन द्वारा झण्डे के फहराए जाने के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु आमजन को सूर्यास्त होने पर झण्डा उतारने की बाध्यता समाप्त की गई है। वहीं झण्डा कटा-फटा नहीं होना चाहिए, आकार आयताकार हो, लम्बाई एवं चौड़ाई 3ः2 के अनुपात में हो, तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा सबसे नीचे हरा रंग, सफेद पट्टी पर 24 तीलियों वाले अशोक चक्र की शर्त की पालना करना आवश्यक होगा। उन्होंने बताया कि जिला मुख्यालय पर आमजन जिला परिषद् झालावाड़ से झण्डा क्रय कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पंचायत समिति कार्यालय, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्रों पर भी क्रय हेतु झण्डे उपलब्ध रहेंगे। उक्त कार्यक्रम हेतु तीन प्रकार की साइज में झण्डे उपलब्ध रहेंगे। जिनमें बड़ी साइज का झण्डा 25 रुपए, मध्यम साइज का 18 रुपए तथा छोटी साइज का झण्डा 9 रुपए में उपलब्ध होगा।

अगस्त माह में विभिन्न त्यौहारों पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए निर्देश

झालावाड़। जिले में 9 अगस्त को मोर्हरम, 11 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 अगस्त को जन्माष्टमी तथा 31 अगस्त को गणेश चतुर्थी के त्यौहार मनाएं जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट (कलक्टर) डॉ. भारती दीक्षित द्वारा जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्टेªट को संबंधित क्षेत्र के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवों एवं कस्बों में विशेष ध्यान देकर उक्त त्यौहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश प्रदान किए।इस दौरान कोई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगें। समस्त अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाएं रखेंगे तथा क्षेत्र में नियमित रूप से भ्रमण कर विभिन्न सामाजिक एवं सामुदायिक समूहों के साथ बैठक आयोजित करेंगे ताकि क्षेत्र में सामाजिक एवं साम्प्रदायिक सौहार्द कायम रहे तथा संभावित अवांछित गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हो सके।

hadoti hulchal

आजादी का अमृत महोत्सव

द्वारकाधीश मंदिर झालरापाटन में चकरी नृत्य की दी प्रस्तुति

झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत पर्यटन विभाग की ओर से 1 से 15 अगस्त तक आयोजित किये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार को लोक कलाकारों द्वारा द्वारकाधीश मंदिर परिसर झालरापाटन में चकरी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। पर्यटक अधिकारी सिराज कुरैशी ने बताया कि छबड़ा जिला बारां की प्रसिद्ध नृत्यांगना ममता देवी एवं दल द्वारा प्रस्तुत चकरी लोक नृत्य को दर्शकों द्वारा सराहा गया। उन्होंने बताया कि गुरुवार को छबड़ा की नृत्यांगना ममता देवी एवं दल द्वारा गढ़ पैलेस में प्रसिद्ध चकरी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी जाएगी।

मतदाताओं की आधार संख्या एकत्र करने के लिए आयोजित होंगे विशेष शिविर

झालावाड़ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं की आधार संख्या को फार्म 6बी में एकत्र करने के संबंध में माहवार विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि उक्त कार्य हेतु प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अगस्त माह में 21 अगस्त को, सितम्बर में 4 व 18 को, अक्टूबर में 9 व 16 को, नवम्बर में 13 व 27 को तथा दिसम्बर में 11 व 25 दिसम्बर को विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।


फोटो मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित

झालावाड़। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अर्हता तिथि 1 जनवरी 2023 के संदर्भ में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. जिला कलक्टर) राधेश्याम डेलू ने बताया कि कार्यक्रमानुसार एकीकृत मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन 9 नवम्बर, 2022 (बुधवार) को किया जाएगा। वहीं दावे एवं आपत्तियां प्रस्तुत करने की अवधि 9 नवम्बर, 2022 (बुधवार) से 8 दिसम्बर, 2022 (गुरूवार) रहेगी। मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रविष्टियों का ग्राम सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन करना एवं सत्यापन का कार्य 12 नवम्बर, 2022 (शनिवार) व 26 नवम्बर, 2022 (शनिवार) को होगा। राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावे एवं आपत्तियों के आवेदन-पत्र प्राप्त करने की विशेष तिथियां 13 नवम्बर, 2022 (रविवार) एवं 27 नवम्बर, 2022 (रविवार) है। दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, 2022 (सोमवार) तक, पूरक की तैयारी व मुद्रण 3 जनवरी, 2023 (मंगलवार) तक तथा मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन 5 जनवरी, 2023 (गुरूवार) को किया जाएगा। वार्षिक संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि के रूप में 1 जनवरी के संदर्भ में किया जाएगा। ऐसे आवेदन जो अर्हता तिथि 1 जनवरी को एवं बाद की अर्हता तिथि 1 अप्रेल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को पंजीकरण के लिए पात्र हो रहे हैं, वे प्रारूप प्रकाशन की तिथि से पूर्व मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रपत्र-6 में अग्रिम रूप से अपने दावे प्रस्तुत कर सकते हैं।

एक मुश्त जमा समाधान योजना के तहत शिविर आयोजित

झालावाड़। एक मुश्त जमा समाधान योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत बुधवार को अल्पसंख्यक समुदाय के ऋणियों के लिए मदरसा गरीब नवाज सदर उर्दू मदरसा जीतमल जी का चौक में शिविर का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिविर में ऋणियों को बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर दण्डनीय ब्याज में शत प्रतिशत की छूट दी जा रही है। इस दौरान पात्र ऋणियों को योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

यहां भी आयोजित होंगे शिविर

एक मुश्त जमा समाधान योजना के तहत 17 अगस्त को मदरसा अंजुमन इस्लामिया पीपली बाजार, झालरापाटन में, 23 अगस्त को मदरसा हमीदिया ईदगाह रोड़ झालावाड़ तथा 24 अगस्त को मदरसा रहमते आलम लंका गेट, झालरापाटन में प्रातः 10 से दोपहर 1.30 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ