HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

मंगलवार शक्ति दिवस के रुप में मनाया, खुन की कमी के बारे में किया जागरुक

‘‘अनीमिया की दर को कम करने के लिये मनाया शक्ति दिवस’’

Hadoti hulchal

झालावाड़। मुख्य सचिव द्वारा राज्य पोषण अभिसरण समिति की बैठक में 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किशोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) में एनएफएचएस-5 के सर्वे के अनुसार बढ कर आने को गंभीर मानते हुये विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।  अनीमिया की दर कम करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान द्वारा माह के हर मंगलवार को जिले की सभी आंगनबाडी केंद्रों पर ‘‘शक्ति दिवस’’ के रुप में मनाये जाने का प्रस्ताव परित किया था। 

शक्ति दिवस के रुप में हर मंगलवार को आंगनबाडी केन्द्रों, सबसेन्टर, पीएचसी व सीएचसी  पर 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किशोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) के लाभार्थियों का अनीमिया नियंत्रित करने हेतु स्क्रीनिंग, हिमोग्लोबीन की जॉच, उपचार तथा अनीमिया के प्रति जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

Hadoti hulchal

आंगनबाडी केन्द्रों, सबसेन्टर, पीएचसी व सीएचसी पर 6 माह से 59 माह तक के बच्चों में, महिला व किषोरियों (15 वर्ष से 49 वर्ष तक) का स्वास्थ्य परीक्षण कर रिपोर्ट अनुसार आयरन सिरप व गुलाबी व नीले रंग की गोलियॉ खिलाई गई। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि आज आयोजित शक्ति दिवस पर जिले की सभी संस्थानों पर 21835 को आयरन युक्त गुलाबी व नीली गालियॉ खिलाई एवं 20302 आयरन सीरप बच्चों को पिलाई गई। 


जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक बुधवार को विभागीय गतिविधियों की होगी समीक्षा

झालावाड़। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की पहली बैठक का आयोजन बुधवार प्रातः 11ः00 बजे से मिनी सचिवालय में आयोजित की जावेगी। बैठक में पूर्व मिटिंग की कार्य पालना, मौसमी बीमारीयॉ, कोविउ-19 प्रीकॉशन डोज टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा व जॉच योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, आरसीएच गतिविधियों के अन्तर्गत एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, राजश्री योजना, पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में एएनसी पंजीकरण, संस्थागत प्रसव, पूर्ण टीकाकरण की लाईन लिस्टिंग, प्रत्येक मंगलवार शक्ति दिवस, आयुषमान भारत योजनान्तर्गत स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, क्षय निवारण कार्यक्रम, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य अंकेक्षण, पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत संचालित सोनोग्राफी सेन्टर्स के नियमित निरीक्षण, सम्पर्क पोर्टल, जनसुनवाई एवं सर्तकता में आये परिवाद, विभाग के अन्तर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति एवं गुणवत्त एवं अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा की जावेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, समस्त बीसीएमओ, बीपीएम, समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सीएचसी एवं पीएचसी भाग लेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ