HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

शुद्ध के लिये युद्ध अभियान, झालावाड़ व झालरापाटन में निरीक्षण कर लिय पानी, नमकीन व किशमिश खाद्य सामग्री के सैम्पल

hadoti hulchal

झालावाड़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि शुद्ध के लिये युद्ध अभियान के तहत झालावाड़ एवं झालरापाटन शहर के तीन प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य पदार्थों के सैम्पल लिये गये। सीएमएचओ डॉ. सैय्यद बताया कि राजस्थान सरकार एवं जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य सामग्री के सैम्पल लिये जा रहे है। चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा की आज झालावाड़ के बंधन मिनरल वाटर से पानी का, झालरापाटन के खामोरा नमकीन भण्डार से नमकीन व रामेश्वर प्रसाद मदनलाल से किशमिश का सैम्पल खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत लिये जिन्हे जॉच हेतु खाद्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाये गये है। सम्बन्धित फर्म पर रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जावेगी। विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी चन्द्रवीर सिंह जादौन व सहायक बालमुकुन्द उपस्थित थे। 

 

hadoti hulchal

सद्भावना दिवस पर दिलवाई प्रतिज्ञा, स्वास्थ्य भवन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीयों ने ली प्रतिज्ञा

झालावाड़। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त 2022 को सद्भावना दिवस के रुप में मनाया जाता है जिसे राजपत्रित अवकाश होने के कारण आज मनाया गया। सीएमएचओ डॉ. सैय्यद बताया कि गुरुवार को स्वास्थ्य भवन में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारीयों द्वारा एकत्र होकर सद्भावना दिवस पर भवनात्मक एकता और सद्भावना संदेश देने वाली प्रतिज्ञा ली गई। साथ ही जिले में चिकित्सा विभाग के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर भी सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा ली गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ