HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला स्तरीय जनसुनवाई में 79 प्रकरणों पर की गई सुनवाई, संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

hadoti hulchal
झालावाड़। राज्य सरकार के निर्देशानुसार माह के प्रत्येक तृतीय गुरूवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने आमजन की समस्याओं पर सुनवाई करते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। जिला कलक्टर ने मिनी सचिवालय स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जिलेभर से आए प्रत्येक परिवादी की बात को गंभीरता से सुना और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आमजन से जुड़ी समस्याओं का तत्परता से समाधान करना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय जनसुनवाई में राजस्व, पंचायती राज, विद्युत, मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास, अतिक्रमण, पेंशन, छात्रवृति इत्यादि से संबंधित 79 प्रकरण प्राप्त हुए। जनसुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, उप वन संरक्षक वी. चेतन कुमार, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी, उपखण्ड अधिकारी असनावर अंजना सहरावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं वीसी के माध्यम से ब्लॉक स्तर पर उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे

hadoti hulchal

जिला कलक्टर ने दिलवाई सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा

झालावाड़। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में गुरूवार को जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने मिनी सचिवालय स्थित कार्यालयों के अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा दिलवाई। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मनीषा तिवारी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

hadoti hulchal

चिराली योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

झालावाड़। चिराली योजनान्तर्गत जिले के प्रत्येक ब्लॉक की साथिन, किशोरी बालिका एवं सुरक्षा सखियों के लिए 25 अगस्त तक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। ब्लॉक झालावाड़ का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एम. सैय्यद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चिराली मॉड्युल पर साथिन और महिला सुरक्षा सखी, सक्रिय किशोरी बालिका चिराली योजना (साथ सदा के लिये) लैगिंक भेदभाव, महिला हिंसा, संरक्षण, बालिका एवं महिलाओं की सुरक्षा और सुरक्षा से संबंधित कानूनों, चिराली सामुदायिक कार्यदल ग्राम पंचायत स्तर पर, महिला हिंसा एवं लिंग आधारित भेदभाव, बाल विवाह, डायन प्रथा, बालिका शिक्षा आदि के मुद्दो पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम में महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक मनोज कुमार मीणा, चिकित्सा विभाग से डॉ. मुकेश बंसल, महिला पर्यवेक्षक सोनिया पाटीदार (मास्टर ट्रेनर्स), महिला शक्ति केन्द्र की केन्द्र प्रबंधक मोनिका रानी उपस्थित रहे।

hadoti hulchal

टीबी कोमोर्बिडीटी एवं डी आर टीबी कमेटी की बैठक सम्पन्न

झालावाड़। झालावाड़ मेडिकल कॉलेज में टीबी कोमोर्बिडीटी एवं डी आर टीबी कमेटी की बैठक गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. शिव भगवान शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में टीबी मरीजों की जांच एवं इलाज पर चर्चा की गई। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अदीब अंसारी ने बताया की टीबी एक गंभीर बीमारी है एवं जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए बायडायरेक्शनल स्क्रीनिंग जरूरी है, जिसके तहत शुगर एवं एच.आई.वी. के रोगियों की टीबी की जाँच जरुरी है तथा टीबी मरीजो के लिए एडीआर टीम का गठन किया गया। मेडिकल कॉलेज के डीन ने मैग्नीशियम और थॉइराइड की जांच जल्द से जल्द शुरू करवाने एवं हर वार्ड में टीबी की दवाई उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। बैठक में डॉ. सुनील विजय द्वारा बताया गया की समस्त विभाग टीबी की स्क्रीनिंग करें एवं रिपोर्ट करें। बैठक में झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के समस्त विभागाध्यक्ष, डीपीसी वीरेन्द्र सिंह झाला, डीपीपीएमसी विष्णु पाटीदार सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।


लम्पी स्किन डिजीज के कारण पशु मेलों एवं पशु हाट के आयोजन पर लगा प्रतिबंध

झालावाड़। गौवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज की भयावहता को देखते हुए नगर पालिका, नगर परिषद्, पंचायत समिति तथा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किए जाने वाले पशु मेलों एवं पशु हाट के आयोजन पर भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाईन एवं राज्य सरकार के निर्देशानुसार आगामी आदेश तक पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है।


राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अर्न्तगत आयोजित, मशाल यात्रा का जिले में होगा स्वागत

झालावाड़। राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त, 2022 से किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2022 के तहत् एक मशाल यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह मशाल यात्रा कोटा जिले से झालावाड़ जिले मे 20 अगस्त को प्रवेश करेगी। इसी दिन प्रातः 9 बजे इस यात्रा का स्वागत मिनी सचिवालय मे जिला कलक्टर द्वारा किया जाएगा। तत्पश्चात् यह मशाल यात्रा झालावाड़ शहर से झालरापाटन, असनावर, रायपुर होते हुए भवानीमण्ड़ी पहुचेंगी। उन्होंने बताया कि 22 अगस्त को यह यात्रा चौमहला से डग, आवर, पिड़ावा, सुनेल, दुबलिया, कड़ोदिया, उन्हैल, रायपुर, भूमाड़ा होते हुए बकानी पहुचेंगी। वहीं 23 अगस्त को बकानी से प्रारम्भ होकर सलावद, रीछवा, तीनधार, अकलेरा, मनोहरथाना, सारोला से खानपुर होते हुए बारां पहुचेगी। प्रत्येक ब्लॉक में इस मशाल यात्रा का स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसमें जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र व आमजन शामिल होंगे। यात्रा के स्वागत की जिम्मेदारी संबंधित ब्लॉक विकास अधिकारी को दी गई है।


सद्भावना-शांति और विकास, विषय पर सेमिनार 20 अगस्त को

झालावाड़। सद्भावना दिवस के अवसर पर 20 अगस्त, 2022 को ‘‘सद्भावना-शांति और विकास’’ विषय पर प्रातः 11 बजे जिला परिषद् के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी जिला स्तर पर उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ एवं प्रकोष्ठ प्रभारी, शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ की रहेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ