HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 3500 बच्चों ने खेल संकुल में एवं 2.5 लाख बच्चों ने विद्यालयों में किया देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन

hadoti hulchal

झालावाड़। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय खेल संकुल में प्रातः 10ः15 बजे से 9वीं से 12वीं तक के करीब 3 हजार 500 बच्चों द्वारा तथा जिला एवं ब्लॉक स्तर के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में 9वीं से 12वीं तक के तकरीबन 2.5 लाख बच्चों द्वारा एक साथ 6 देशभक्ति गीतों का सामूहिक गायन का आयोजन किया गया।  जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने सभी बच्चों को आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा देशभक्ति गीतों के सामूहिक गायन के ऐतिहासिक कार्यक्रम में जोश एवं राष्ट्रभक्ति के साथ भाग लेने पर बधाई दी। इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी को नशा मुक्त भारत अभियान की सफलता हेतु नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

hadoti hulchal

6 देशभक्ति गीतों को क्रम से गाया गया

कार्यक्रम अंतर्गत निर्धारित क्रम में देशभक्ति गीत गाए गए। सर्वप्रथम वंदेमातरम से शुरुआत कर देशभक्ति गीत ‘‘सारे जहां से अच्छा, आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की, झंडा ऊंचा रहे हमारा, हम होंगे कामयाब एक दिन’’ क्रम से गाए गए। अंत में राष्ट्रगान गाया गया। इस मौके पर मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों ने भी हाथ में झण्डा लिए गीत गाते हुए बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।

 

hadoti hulchal
जिला कलक्टर के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा

इस दौरान जिला कलक्टर के नेतृत्व में राजकीय खेल संकुल में उपस्थित बच्चों के साथ हाथ में तिरंगा झण्डा लिए देशभक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्गपुरा के प्रधानाचार्य डॉ हेमन्त शर्मा ने भारत निर्वाचन विभाग द्वारा संचालित वोटर आई डी से आधार संख्या को जोड़ने संबंधी एप की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर, अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक आमिर खान, फरीद खान चौधरी, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी उत्तरा मेहरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी हरिशंकर शर्मा एवं हंसराज मीणा, एपी समसा सीताराम मीणा, कार्यक्रम अधिकारी समसा जगदीश चंद गुप्ता, लाइमस्टोन एसोसिएशन के पुखराज जैन एवं राम पाटीदार, शारीरिक शिक्षक अलीम बेग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूनम रौतेला एवं नरेन्द्र दुबे ने किया। वहीं संगीत व्यवस्था यतीन्द्र शर्मा, राजेश सोनी, सौरभ सोनी एवं खुशबू यादव द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ