HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में झालावाड़ की 254 ग्राम पंचायतों की 5287 टीमें लेंगी भाग

झालावाड़। 29 अगस्त से प्रारम्भ होने जा रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल में झालावाड़ जिले की 8 पंचायत समितियों की 254 ग्राम पंचायतों की 5287 टीमें भाग लेंगी।  जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के नोडल अधिकारी राधेश्याम डेलू ने बताया कि जिले में ब्लॉक अकलेरा की 31 ग्राम पंचायतों में 540 टीमों का गठन किया गया है। वहीं ब्लॉक बकानी की 25 ग्राम पंचायतों में 988, भवानीमण्डी की 27 ग्राम पंचायतों में 552, डग की 32 पंचायतों में 639, झालरापाटन की 30 पंचायतों में 786, खानपुर की 38 पंचायतों में 371, मनोहरथाना की 27 पंचायतों में 893 तथा ब्लॉक पिड़ावा की 44 ग्राम पंचायतों में 518 टीमों का गठन किया गया है। कुल गठित टीमों में से 3732 पुरूष एवं 1555 महिलाओं की टीमें हैं।सभी ग्राम पंचायतों में ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का पूर्वाभ्यास टीमों द्वारा किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल के उद्घाटन समारोह की तैयारियां भी सुनिश्चित की जा रही है। खेलों के दौरान राज्य सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत स्तर पर विजेता टीमें ब्लॉक स्तर पर तथा ब्लॉक स्तर की विजेता टीमें जिला स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजनान्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर  

झालावाड़। राजस्थान मदरसा बोर्ड, जयपुर द्वारा मुख्यमंत्री मदरसा आधुनिकीकरण योजना वर्ष 2022-23 के अन्तर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितम्बर, 2022 निर्धारित की गई है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी गजेन्द्र गौतम ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जिले में संचालित पंजीकृत ‘‘ए’’ श्रेणी के मदरसों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना के तहत प्राथमिक स्तर के मदरसों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। योजना में प्राथमिक स्तर के मदरसों हेतु अधिकतम 15 लाख एवं उच्च प्राथमिक स्तर के मदरसों हेतु अधिकतम 25 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान है। योजना की विस्तृत जानकारी विभाग की वेबसाइट अथवा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

महिला समानता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम शुक्रवार को

झालावाड़। ग्रामीण विकास एव पंचायती राज विभाग तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के संयुक्त तत्वावधान में 26 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे मिनी सचिवालय स्थित ऑडिटोरियम में महिला समानता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर राधेश्याम डेलू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी एवं फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु प्रदर्शनी एवं स्टॉल लगाए जाएंगे। इस दौरान महिला समानता दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा।

दृष्टिहीन एवं विमंदित बच्चों ने जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक का आभार किया प्रकट

hadoti hulchal

झालावाड़। जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित एवं पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में निर्मल नेत्रहीन एवं अस्थि विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय मुण्डेरी के दृष्टिहीन एवं अस्थि विशेष बच्चों तथा सांई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय राड़ी के बालाजी के मानसिक विमंदित बच्चों से मुलाकात की। जिले में बाढ़ के दौरान उक्त विद्यालय के बच्चे विद्यालय भवन में फंस गए थे, जिनको जिला प्रशासन द्वारा रेस्क्यू किया गया। जिसके लिए बच्चों द्वारा जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर आभार प्रकट किया गया। इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक गौरीशंकर मीना, निर्मल नेत्रहीन एवं अस्थि विशेष योग्यजन आवासीय विद्यालय के निदेशक भीमसिंह झाला, प्राचार्य विकास कुमार, सांई मानसिक विमंदित आवासीय विद्यालय की संचालिका प्रतिमा सिंह चौहान, शिक्षिका स्वाति द्विवेदी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ