HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

13 से 15 अगस्त तक हर-घर फहराएं तिरंगा, पिड़ावा डाक घर मे तिरंगे का वितरण शुरू

hadoti hulchal
पिड़ावा। आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13 से 15 अगस्त तक ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिले के प्रत्येक घर सहित समस्त निजी व सरकारी संस्थानों तथा कार्यालयों एवं विद्यालयों में 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराया जाने का लक्ष्य रखा गया है। इस कार्यक्रम के तहत पिड़ावा के पोस्ट ऑफिस (डाक घर) में तिरंगे का वितरण शुरू हो गया है। 
hadoti hulchal
पिड़ावा पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है तिरंगे झंडे

पिड़ावा पोस्ट मास्टर धर्मेंद्र मीना ने बताया कि कार्यलय समय मे सुबह 10 से 5 बजे तक आमजन पोस्ट ऑफिस आकर तिरंगा झंडा प्राप्त कर सकते है। पिड़ावा पोस्ट ऑफिस में  बड़ी साइज का झण्डा 25 रुपए रुपये में उपलब्ध होगा।

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर में तिरंगा फहराया जाने की अपील

जैन आर्यन्स वेलफेयर एंड एजुकेशन सोसाइटी के अध्यक्ष सौरभ जैन ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव का वास्तविक उत्सव 13 से 15 अगस्त के बीच मनाया जाएगा, लेकिन हर घर तिरंगा अभियान से जुड़े कार्यक्रम 2 अगस्त से शुरू हो चुके हैं। इस अभियान का मकसद लोगों को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इससे लोगों में देशभक्ति की भावना जागेगी। इसके तहत पिड़ावा उपखंड वासियो से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर में तिरंगा फहराने जाने का आग्रह किया है।

आमजन रखे झंडा फहराते हुए विशेष ध्यान

आमजन द्वारा झण्डे के फहराए जाने के नियमों का विशेष ध्यान रखा जाए। इस हेतु आमजन को सूर्यास्त होने पर झण्डा उतारने की बाध्यता समाप्त की गई है। वहीं झण्डा कटा-फटा नहीं होना चाहिए, आकार आयताकार हो, लम्बाई एवं चौड़ाई 3ः2 के अनुपात में हो, तीन रंगों में सबसे ऊपर केसरिया, बीच में सफेद तथा सबसे नीचे हरा रंग, सफेद पट्टी पर 24 तीलियों वाले अशोक चक्र की शर्त की पालना करना आवश्यक होगा।

अभियान में इस तरह कराएं पंजीकरण

इस अभियान का हिस्सा बनने की इच्छा रखने वाले लोग harghartiranga.com पर अपनी फोटो अपलोड कर सकते हैं। इसी वेबसाइट से हर घर तिरंगा अभियान में भाग लेने का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। जानकारी के अनुसार 1 अगस्त को ही 50 लाख लोगों ने घरों पर फहराए गए तिरंगे की फोटो वेबसाइट पर अपलोड की, तो 8 लाख से अधिक तिरंगे के साथ सेल्फीज भी अपलोड की गईं। हर घर तिरंगे अभियान का सर्टिफेकिट इस तरह वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। harghartiranga.com की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.

अपनी प्रोफाइल फोटो का चयन करें

अपना नाम और संपर्क करने से जुड़ी जानकारी भरें। यह काम आप अपने गूगल अकाउंट से भी कर सकते हैं। वेबसाइट को अपने घर की लोकेशन जानने दें। फिर वेबसाइट पर तिरंगा अटैच कर दें। अपनी लोकेशन की जानकारी पूरी तरह से अपलोड हो जाने के बाद सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर लें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ