HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

जिला पुलिस अधीक्षक ने पिड़ावा थाने में आमजन से किया संवाद, थाने में स्थित गंदगी से भरपूर शौचालय को देखकर जिला पुलिस अधीक्षक ने जताई कड़ी नाराजगी

hadoti hulchal
hadoti hulchal

पिड़ावा। मंगलवार दोपहर को थाना परिसर पिड़ावा में नवनियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर की अध्यक्षता में आमजन, सीएलजी सदस्य, सुरक्षा सखि, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र सहित पिडावा नगर व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से पुलिस संबंधी समस्याओं के लिए संवाद स्थापित कर समस्या जानी। सर्वप्रथम जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने 2 जुलाई काे पद संभालने के बाद यह उनका पहला अधिकारिक दाैरा था। इस दौरान थाना परिसर में सिपाहियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद बैठक का आयोजन कर उपस्थित सभी से परिचय लिया। परिचय के दौरान पुलिस मित्र को पुलिस वर्दी पहने हुए देखकर जिला पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस मित्र को आगे से वर्दी नहीं पहनने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मित्र को वर्दी की जिम्मेदारियों से अवगत करवाते हुए पुलिस मित्र योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और पुलिस मित्र का कार्य पुलिस ओर आमजन के बीच सेतु बनकर आमजन की समास्या को पुलिस तक रखना है। वही सुरक्षा सखियों को उनका कार्य बताते हुए जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा सखियों का कार्य महिलाओं की बात को पुलिस तक पहुंचाना है। कई बातें ऐसी होती जो महिलाएं सिर्फ महिला को ही बता पाती है ऐसा में महिला अपनी बात सुरक्षा सखियों को बताए ओर उनकी समस्या को पुलिस तक पहुचाने का कार्य सुरक्षा सखियों का है। वही आमजन ने समस्या बताते हुए कहा कि कोटड़ी पिड़ावा बाईपास सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर लोग शराब पीकर उत्पात मचाते रहते है। जिसके चलते महिलाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक ने संबंधित एसएचओ को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इस समस्या को जल्द से जल्द हल करने की बात कही।  


मनचलों की खैर नहीं शिकायत मिलते ही होगी कार्रवाई-जिला पुलिस अधीक्षक

पिड़ावा पुलिस थाना परिसर में जिला पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर व आमजन के बीच हुई बैठक के दौरान सुरक्षा सखियों ने बैठक में ग्रामीण सहित नगर के स्कूल कॉलेज के बाहर बेवजह खड़े लड़कों का लड़कियों का पीछा कर कमेंट करने की समस्या से जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक बताया कि महिलाओं, नाबालिग लड़कियों व छोटी बच्चियों पर विभिन्न प्रकार के अत्याचार जैसे, छेड़खानी, सोशल मीडिया पर अश्लील संदेश या फोटो भेज कर तंग करना, स्कूल, कालेज या ट्यूशन आने-जाने के क्रम में फब्तिया कसना या पीछा करना या फिर प्रतिकूल टिप्पणी करना, अनावश्यक रूप से लड़कों व पुरुषों द्वारा घूरना या पीछा करना आदि से संबंधित गंभीर मामले है। इन मामलों के लिए जिला पुलिस लगातार कार्य कर रही है। ऐसे मामलों की शिकायत आने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। वही ऐसे मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रखने के लिए जिला पुलिस को निर्देशित किया जाएगा।

hadoti hulchal

अगली विजिट से पहले नए शौचालय का निर्माण हो जाना चाहिये- जिला पुलिस अधीक्षक

बैठक के बाद जिला पुलिस अधीक्षक ने पिड़ावा थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्वार्टर, मेस, मालखाने का निरीक्षण कर थाने में तैनात सभी पुलिसकर्मियों से आवश्यक कार्यो की जानकारी ली व पुलिसकर्मियों की समस्याएं भी जानी। निरीक्षण के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक शौचालय के पास पहुंची जहां उन्होंने बहुत अधिक गंदगी व दुर्गंध देखकर कड़ी नाराजगी जताई। वही सोचालय की इस हालत को देखकर पिड़ावा एसएचओ को फटकार लगाते हुए कहा कि मेरी अगली विजिट होने से पहले इन गंदगी से भरे शौचालय को तोड़कर नवीन शौचालय का निर्माण हो जाना चाहिए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ