HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

अध्यापिका पर ग्रामीणों ने बच्चों से सफाई करवाने के लगाए आरोप, ग्रामीण बोले बच्चो ने अध्यापिका की शिकायत की तो बच्चों से लगवाई उठक बैठक व मुर्गा बनाया

आक्रोशित ग्रामीणों ने एक बार फिर से विद्यालय में की तालाबंदी

hadoti hulchal
hadoti hulchal

पिड़ावा। क्षेत्र के ग्राम पंचायत दांता के नाराना गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका मीना दुलारी मीणा पर ग्रामीणों ने समय पर विद्यालय नही खोलने, विद्यालय समय में मोबाइल में लूडो गेम खेलने, बच्चों से सफाई कार्य करवाने सहित कई आरोप लगाते हुए विद्यालय में एक बार फिर से तालाबंदी की। ग्रामीणों ने अध्यापिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में आए दिन अध्यापिका अपनी मनमानी करती है। जिससे बच्चों को पढाई का बहुत नुकसान हो रहा है। अध्यापिका मीना दुलारी मीणा द्वारा नाराना विद्यालय समय पर नही खोल रही व तानाशाही रवैया अपनाते हुए मनमानी करती है। अभिभावकों से अध्यापिका की शिकायत करने पर बच्चों को अध्यापिका ने उठक बैठक लगवा कर मुर्गा बनाने, बच्चों से साफ सफाई कर कचरा फेंकने का भी आरोप लगाया। वही ग्रामीणों ने बताया कि अध्यापिका विद्यालय समय में मोबाइल फोन में लूडो गेम खेलती रहती है। वह बच्चों की पढ़ाई पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही है। वही ग्राम पंचायत दांता के सरपंच प्रतिनिधि लाल सिंह ने बताया कि अध्यापिका मीणा दुलारी ने फोन कर के बोला कि आपसे हो वो कर लो स्कूल तो मेरे हिसाब से ही चलेगा। जिसके बाद लालसिंह, वार्ड पांच व जनपद दानी सिंह मौके पर पहुचे ओर अध्यापिका से कहा कि आप उल्टा हमको धमकियां क्यों दे रही हो एक तो आप समय से नहीं आती ओर बच्चो से सफाई करवाती हो। इस दौरान ग्रामीणों व अध्यापिका में वार्तालाप के दौरान नोकझोंक भी होती रही। जिसके बाद मौके से ही दूरभाष से जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम संतोष मीणा को सम्पूर्ण घटना क्रम की जानकारी व अध्यापिका की लापरवाह कार्यशैली से अवगत करवाया। अध्यापिका कि इस तरह की लापरवाह कार्यशैली से नाराज होकर ग्राम वासियों, वार्ड पंचों, जनपद दानी सिंह, लालसिंह खेडी ने स्कूल की ताला बंदी कर दी ओर एसडीएम को सूचना देते हुए कहा कि जब तक अध्यापिका मीना दुलारी विद्यालय में आएगी तब तक हम रोज स्कूल की ताला बन्दी करेंगे। ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से अध्यापिका को नाराना विद्यालय से हटाने की मांग की। 

वीडियो किया जारी

नाराना गांव के विद्यालय की अध्यापिका मीना दुलारी के तानाशाही रवैया से आक्रोशित होकर जनप्रतिनिधियों व नाराना ग्राम वासियों ने बुधवार को विद्यालय में ताला जड़ दिया। वही वीडियो जारी करते हुए अध्यापिका के तानाशाही रवैया अपनाते हुए अपनी मनमानी से स्कूल संचालित करने का आरोप भी लगाया। वही वीडियो में बताया कि किस तरह से अध्यापिका विद्यालय में मनमानी करती है। विद्यालय समय पर नहीं खोलती है। स्कूल समय में मोबाइल फोन पर लूडो गेम खेलती है। वही वीडियो में बच्चे बोल रहे हैं कि अध्यापिका द्वारा हम से साफ सफाई करवाई जाती है। बेवहज उठक बैठक लगाई जाती है। मुर्गा बनाया जाता है। 


इनका कहना

मेरे ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार है। यहां के जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने विद्यालय ओर स्टाफ को राजनीति का पॉइंट बना रखा है। मैंने बच्चों से नाही उठक बैठक लगाई और ना ही मुर्गा बनाया। मैंने बच्चों से साफ सफाई नहीं करवाई साफ सफाई के लिए स्कूल में मैंने सफाई कर्मी है जिसको में सफाई करने के पैसे देती हूं। मुझे बेवजह परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत में ने उच्चाधिकारियों से की है। 

अध्यापिका मीना दुलारी मीणा 

(राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाराना)


नाराना विद्यालय में तालाबंदी वाला मामला सामने आया है पूरे मामले के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए बोला है। 

उपखंड अधिकारी संतोष मीणा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ