HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

कांग्रेस पार्षदों ने लगाए नगरपालिका के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप, ज्ञापन सोंपा

पालिका के मूल दस्तावेज के साथ  छेड़छाड़ करने व कार्यालय की गोपनीयता भंग करने के लगे आरोप, जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा

hadoti hulchal
झालावाड। जिले के पिड़ावा कांग्रेस पार्षदों ने नगर पालिका में व्याप्त घोर अनियमितता व पालिका के कर्मचारियों पर नगर पालिका पिडावा के मूल दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही कार्यालय कि गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए जिला कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सोंपा। पिड़ावा के कांग्रेस पार्षदों ने ज्ञापन में बताया कि नगर पालिका पिड़ावा में प्रशासन शहरों के संग अभियान में नगर पालिका में कार्यरत वरिष्ठ लिपिक पदम् नवीन द्वारा पट्टो में लगातार अनियमितता बढती ही जा रही हैं। कांग्रेस पार्षद असलम हुसैन ने बताया कि 20 जुलाई को नगर पालिका पिडावा कर्मचारियों से वरिष्ठ लिपिक पदम् नवीन की जानकारी लेनी चाही तो कर्मचारीयो ने 20 जुलाई को वरिष्ठ लिपिक भवानीमंडी गए होना बताया, लेकिन कुछ समय बाद अज्ञात व्यक्ति से जानकारी मिली कि नगर पालिका पिडावा के वरिष्ठ लिपिक पदम् नवीन नगर पालिका पिडावा कार्यालय कि फाइले, लेपटोप, प्रिंटर के साथ रूपपुरा के रास्ते पर खेत पर बने हुए मकान पर कार्य कर रहे है। कांग्रेस पार्षदों ने खेत पर मौके पर पहुचकर देखा कि वहां पर वरिष्ठ लिपिक पदम्‌ नवीन कि निजी कार व अन्य एक मोटरसाइकिल भी खड़ी हुई थी | पार्षदों द्वारा यह भी देखा गया कि वहाँ पर वरिष्ठ लिपिक पदम्‌ नवीन के अलावा नगर पालिका में कार्यरत अन्य कर्मचारी भी मीजूद थे। जो लगभग अपने पास 100 से अधिक फाइले लेकर बेठे थे। जिसकी सुचना तुरंत कांग्रेस पार्षदों ने कार्यवाहक अधिशाषी अधिकारी को दी। जिसके बाद उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी कि अनुपस्थिथि में तहसीलदार को पूरे मामले की जानकारी दी गयी। तहसीलदार के मना करने के बाद कांग्रेस पार्षदों ने उपखंड अधिकारी को दूरभाष पर इस पूरे मामले की सुचना दी। सूचना के कुछ समय बाद उपखंड अधिकारी उपखंड कार्यालय पहुचे। जहां उनको पूरे मामले की जानकारी ज्ञापन के रूप में सौपने के बाद भी उपखंड अधिकारी द्वारा कार्यवाही नहीं कि गयी। कांग्रेस पार्षदों ने पालिका के कर्मचारियों पर नगर पालिका पिडावा के मूल दस्तावेज के साथ छेड़छाड़ करने के साथ ही कार्यालय कि गोपनीयता भंग करने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई कर दोषी कर्मचारियों को निलंबित कर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान कांग्रेस के पार्षद सगीर अहमद, असलम हुसैन, पार्षद मोहम्मद अलीम, पार्षद भगवानदास भावसार, पार्षद अहमद अख्तर आदि उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ