HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

विकास के लिए तरसता पिड़ावा नगर, बहुमत नहीं होने के चलते कोई भी एजेंडा नहीं हुआ पास, बैठक में चरमराई सफाई व्यवस्था का मुद्दा छाया रहा

hadoti hulchal
पिड़ावा। नगर पालिका सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन नगर पालिका अध्यक्ष कौशल्या बाई पाटीदार की अध्यक्षता में किया गया। पूरी बैठक के दौरान शहर की चरमराई सफाई व्यवस्था व शहर में जगह-जगह हो रहे अंधेरे का मुद्दा छाया रहा। पार्षद प्रमोद जैन ने नगर में लंबे समय से हो रही सफाई व्यवस्था के हाल बेहाल होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि नगरपालिका में लगभग 40 से 45 सफाई कर्मी है, लेकिन फिर भी नगर में जगह-जगह गंदगी व कचरे के ढेर लगे हुए है। जिससे आमजन को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पार्षद टीना जैन ने नाली निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वार्ड 13 में घटिया सामग्री से नालियों का निर्माण किया जा रहा है। वहीं कांग्रेस पार्षद सगीर अहमद ने भी नगर में लम्बे समय से चरमराई सफाई व्यवस्था, जगह-जगह हो रहा है अंधेरे, निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग सहित अल्पसंख्यक के 5 वार्डो में काम नहीं होने पर रोष जताया। बैठक के दौरान पालिका उपाध्यक्ष राजू माली, पार्षद भारत भूषण प्रेमी, पार्षद सुधीर जैन, पार्षद सगीर अहमद, पार्षद असलम हुसैन, पार्षद भगवानदास भावसार, पार्षद किरण गोस्वामी, पार्षद कालूराम प्रजापत, पार्षद मासूम अहमद, पार्षद प्रमोद जैन, पार्षद टीना जैन, पार्षद शामा बी, पार्षद अख्तर अहमद, मुकेश मासूम, जान मोहम्मद दिलीप शर्मा विकास धोबी उपस्थित रहे। 

बहुमत नहीं होने के चलते कोई भी एजेंडा नहीं हुआ पास

सोमवार को नगरपालिका सभागार में 12 बजे आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक में बहुमत नहीं होने के चलते कोई भी एजेंडा पास नहीं हो पाया। बैठक के दौरान कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मनीष मीणा ने बैठक में उपस्थित पालीका अध्यक्ष व सभी पार्षदों को एजेंडा पड़ कर बताया की विभिन स्थानों पर पार्क निर्माण, निर्माण कार्यो, सफाई व लाइट संबंधित उपकरण खरीद के मुद्दे बताए गए, लेकिन बहुमत नही होने के चलते कोई भी एजेंडा पास नही हो पाया। सभी एजेंडो पर बैठक में उपस्थित भाजपा के 7 पार्षदों ने सहमति जताई तो वही बैठक में उपस्थित कांग्रेस के 8 पार्षदों ने असहमति जताई। जिसके चलते कोई भी एजेंडा पास नही हो सका। साधारण सभा की बैठक में भाजपा के तीन और कांग्रेस के दो पार्षदों उपस्थित नही रहे।  


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ