HADOTI HULCHAL NEWS

HADOTI HULCHAL NEWS

पिता ने रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने की बेटे की अपहरण की वारदात को दिया अंजाम, 6 आरोपी गिरफ्तार

हरिगढ़ गांव से अपहृत किये गये बालक का पुलिस ने खुलासा कर 5 घंटे में सकुशल किया दस्तयाब, 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी की जप्त 

hadoti hulchal
झालावाड। जिले के हरी गढ़ गांव में सनसनीखेज मामला सामने आया जिसमें पिता ने ही अपने रिश्तेदारों से मिलकर अपने की पुत्र के अपहरण की साजिश को अंजाम दे दिया। जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया गया कि दिनांक 20 जुलाई की मध्यरात्रि को ग्राम हरिगढ़ थाना पनवाड़ से बालक विष्णु व महेन्द्र बंजारा के अपहरण की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक विष्णु व महेन्द्र बंजारा को मात्र 5 घंटे में सकुशल दस्तयाब कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने व घटना में प्रयुक्त वाहन को जप्त करने में सफलता हासिल की।  

hadoti hulchal
इस तरह दिया वारदात को अंजाम

20 जुलाई की मध्यरात्रि को अशोक कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना पनवाड़ को सूचना मिली कि ग्राम हरिगढ़ से बादाम बाई बंजारा के पुत्र विष्णु ओर उसके जीजा महेन्द्र बंजारा का बादाम बाई के पति छोटूलाल बंजारा निवासी जमनई थाना जामनेर जिला गुना म.प्र. ने उसके साथीगणों के साथ मिलकर जबरन मारपीट कर एक सफेद रंग की बोलेरो गाडी में डालकर अपहरण कर लिया गया है। फरियादीया बादाम बाई ने अपहरण की घटना के संबंध में रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर टीम गठित धारा 143, 363, 365, 323 भा.द.सं. में दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं वृत्ताधिकारी वृत खानपुर राजीव परिहार के सुपरवीजन में थानाधिकारी थाना पनवाड़ अशोक कुमार उ.नि. मय जाप्ता, थानाधिकारी थाना सारोला कलां मय जाप्ता व थानाधिकारी थाना मनोहरथाना की टीम गठीत की गई। 

इस तरह हुआ घटना का खुलासा 

अपहरण की सूचना प्राप्त होने के पश्चात अपहरण कर्ताओं की तलाश के लिए तुरन्त टीमें गठित कर सम्पूर्ण जिले में सघन नाकाबंदी करवाई गई। अपहरणकर्ताओं के ग्राम जमनई थाना जामनेर जिला गुना म.प्र. के निवासी होने की सूचना प्राप्त होने तथा अकलेरा, मनोहरथाना के मार्ग से म.प्र. की सीमा में प्रवेश करने की संभावना को देखते हुए थानाधिकारी मनोहर थाना को सूचना दी गई। जिस पर थानाधिकारी मनोहर थाना द्वारा मय जाप्ता के नाकाबंदी के दौरान अपहरण कर्ताओं को मय वाहन के डिटेन कर अपहृत बालक विष्णु व महेन्द्र बंजारा को सकुशल मुक्त करवाया गया। साथ ही घटना में प्रयुक्त वाहन बोलेरो रजि. न. एम.पी. 08 बी.ए. 1328 को जप्त किया गया।  

ये है आरोपी

छोटूलाल पुत्र नारायण जाति बंजारा उम्र 37 साल निवासी जमनई थाना जामनेर जिला गुना मप्र,  शोलाल पुत्र नारायण जाति बंजारा उम्र 40 साल निवासी जमनई थाना जामनेर जिला गुना मप्र, लाखन पुत्र धर्मा जाति बंजारा उम्र 27 साल निवासी गुलाब खेडी थाना जामनेर जिला गुना मप्र, मोहर सिह पुत्र मान सिह जाति बंजारा उम्र 28 साल निवासी जमनई थाना जामनेर जिला गुना मप्र, रोडुलाल पुत्र अमर सिह जाति बंजारा उम्र 42 साल निवासी जमनई थाना जामनेर जिला गुना मप्र, सन्तोष पुत्र कल्याण जाति धाकड उम्र 33 साल निवासी बडसद थाना जामनेर जिला गुना मप्र।

ये रही पुलिस की टीम

नंदकिशोर वर्मा पु.नि.थानाधिकारी थाना मनोहर थाना, अशोक कुमार उ.नि. थानाधिकारी थाना पनवाड़, दिनेश शर्मा उ.नि.थानाधिकारी थाना सारोला कलां, जहीर अहमद हैड़ कानि. थाना मनोहर थाना, दशरथ शर्मा हैड़ कानि थाना पनवाड़, सुभाष कुमार कानि थाना पनवाड़, चैनाराम कानि थाना पनवाड़, राजेन्द्र प्रसाद कानि थाना पनवाड़, जगदीश कानि. थाना मनोहर थाना, सुनिल गोदारा कानि थाना मनोहर थाना, मुकेश कानि थाना मनोहरथाना। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ